उपायुक्त पलामू चक्रवात तूफान ,यास, को लेकर निपटने की तैयारी पुरी करली । जिले के सभी अंचलाधिकारी को पल-पल की सुचना देने को कहा

पलामू जिला चक्रवातीय तूफान,, यास ,,के मद्देनजर जिला में व्यापक तैयारी को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के निर्देश पर अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार पलामू श्री सुरजीत सिंह ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान से होने वाली क्षति के मद्देनजर तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। ऑक्सीजन हेतु  बैकअप रखने का निर्देश दिया है।तूफान के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए ऑक्सीजन को लेकर आवश्यक बैकअप रखने का निर्देश दिया गया है। साइक्लोन के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का भी प्रयास की जाएगी, आकस्मिक कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की स्थिति में सभी अस्पताल बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति मेदिनीनगर तथा छतरपुर को निर्देश दिया है कि साइक्लोन के फलस्वरूप विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति ससमय बहाल करें, जिससे पलामू वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के फलस्वरूप पेयजल आपूर्ति बाधित होने की संभावना है। जिसको देखते हुए उन्होंने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मेदनीनगर को निर्देश दिया है कि पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर पेयजल आपूर्ति ससमय बहाल करना सुनिश्चित करें। वही साइक्लोन के फलस्वरुप दूरसंचार भी प्रभावित होने की स्थिति में दूरसंचार की वैकल्पिक व्यवस्था जैसे सेटेलाइट फोन, वायरलेस कम्युनिकेशन इत्यादि सुनिश्चित करने का निर्देश टीडीएम दूरसंचार मेदिनीनगर पलामू को दिया गया है। इसके अलावा तेज हवा एवं अतिवृष्टि के फल स्वरुप लोगों के घर ध्वस्त होने की संभावना है अतः प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार शेल्टर कैम्प्स स्थापित कर लोगों को उस में स्थानांतरित करने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। इन सभी शेल्टर कैम्प्स में लोगों के रहने खाने-पीने इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। सड़कों पर पेड़ों के गिर जाने के फलस्वरूप आवागमन बाधित होने की स्थिति में आवागमन तत्काल बहाल करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। श्री सुरजीत कुमार सिंह ने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में संभावित साइक्लोन एवं वज्रपात के प्रति लोगों को जागरूक करें तथा आवश्यकता अनुसार शेल्टर कैंप हेतु स्थान का चयन कर लें।

जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304

कोरोना हारेगा, पलामू जीतेगा

घबराएं नही, घरों में रहें

मास्क एवम सामाजिक दूरी का अनुपालन करें

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

9608122844

ब्यूरो पलामू न्यूज Live , SK Ravi

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें