पलामू मेदिनीनगर के एन त्रिपाठी के सहयोग से श्री कृष्णा संस्थान कोविड हांस्पिटल बना रहा हैं।

केएन त्रिपाठी के सहयोग से श्री कृष्णा संस्थान पलामू में बना रहा कोविड हॉस्पिटल

 

सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री रहे इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी कोरोना काल में पलामू के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। चाहे मरीजों को ऑक्सीजन देने की बात हो या बेड, दवा उलपब्ध कराने की उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि कोविड मरीजों के लिए 24 घंटे ये सेवा अनवरत उपलब्ध करा रहे हैं।

 

श्री त्रिपाठी महामारी के शुरू होने के समय से ही इस काम में जुटे हुए हैं। पिछले दिनों जब उन्होंने पलामू मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड वार्ड का दौरा किया तो उन्होंने मरीजों के अनुपात में बेड कम होने की बात महसूस किया है।  अभी कि कोरोना के तीसरे लहर आने की आशंका भी जताई जा रही है इस को ध्यान में रखकर उन्होंने पलामू व आसपास के जिलों के मरीजों के लिए एक 100 बेड के कोविड अस्पताल व आईसीयू बनाने का निश्चिय किया है अस्पताल डाल्टनगंज शहर के किनारे बसे जोरकट में बनाई जाएगी जिसका उद्घाटन इसी रविवार को पलामू उपायुक्त शशि रंजन व साध्वी विभा नन्द गिरी के कर कमलों द्वारा किया जाना है। श्री त्रिपाठी के इस कदम से निश्चित ही पलामू के कोविड मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

ब्यूरो पलामू न्यूज Live एस के रवि

9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें