Lesliganj में Petu app लांच किया गया, फास्ट फूड सामग्री से लैस पेटू एप के द्वारा खाने का सामग्री लेस्लीगंज से 7 किलोमीटर की दूरी तक आधे घंटे में पहुंचा दिया जाएगा। प्रो. राहुल सोनी

लेस्लीगंज में पेटू एप लांच किया गया अब बड़े शहरों के बाद लेस्लीगंज से 7 किलोमीटर की दूरी तक मनपसंद फास्ट फूड ऑर्डर करने के आधे घंटे में आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा।
कोविड-19 को देखते हुए खाने पीने में दिक्कत ना हो इसी लिए लेस्लीगंज निवासी राहुल सोनी ने एक ऐप लॉन्च किया है। जिसका नाम है
Petu app
12 मई को प्रेस वार्ता कर पेटू ऐप के प्रोपराइटर राहुल कुमार सोनी ने जानकारी दी उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए हमें इस ऐप को लांच करना पड़ा। श्री सोनी ने कहा कि इस पेटू ऐप के माध्यम से आप अपना घर से ही मनपसंद की फास्ट फूड ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं Google Play store में जाकर पेटू ऐप को डाउनलोड करें और अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लें आपको जब इच्छा करें प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक इस ऐप के माध्यम से आप खाने की किसी भी सामग्री ऑर्डर कर सकते हैं। ऑर्डर करने के आधे घंटे बाद आपके दरवाजे तक होम डिलीवरी के द्वारा पहुंचा दिया जाएगा। पेटू ऐप से आर्डर करते समय ही भोजन की सामग्री की रेट आपको शो करेगा उसे आपको पे करना है , जो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से भुगतान कर सकते हैं। फास्ट फूड से लैस Petu app के अंदर शुद्ध शाकाहारी एवं मांसाहारी सभी सामग्री उपलब्ध है।लेस्लीगंज गांधी चौक से 7 किलोमीटर की दूरी तक कहीं भी आप ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं। साथ ही राहुल सोनी ने कहा कि आप घर में रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें आपको बाहर आने की कोई आवश्यकता नहीं है सरकारी गाइडलाइन का पालन करें अगर किसी कारणवश बाहर जाना भी है तो मास्क सेनीटाइजर साथ में रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।धन्यवाद
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.s002.app
पलामू न्यूज Live
खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
9608122844
लेस्लीगंज से जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट