चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने दिया ऐन मौके पर लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पांच बेड जल्द ही देंगें आंकसिजन सलेन्डर

चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीलांबर-पिताम्बरपुर (लेस्लीगंज) को ऑक्सीजन युक्त पांच बिस्तर बेड दिया। सभी बिस्तर बीजेपी के युवा नेता चंदन सोनी एवम विक्रमादित्य दुबे ने सांसद की ओर से सीएचसी लेस्लीगंज प्रभारी डॉ राजीव रंजन को सौंपा। चतरा सांसद के नेताओं ने कहा कि शीघ्र ही सांसद महोदय द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा। सांसद द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन युक्त बिस्तर एवम ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए आभार जताते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ। राजीव रंजन ने तहे दिल से धन्यवाद दिया, प्रभारी रंजन ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दान-पुण्य सत्कर्म नहीं हो सकता है।कोरोना महामारी कि इस घड़ी मे यह बिस्तर रामबाण साबित होगा। चतरा सांसद ने पांच बेड उपलब्ध कराकर मानवता का परिचय दिया है। इस अवसर पर डॉक्टर राजीव रंजन ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है किंतु इससे बचाव के लिए सावधानी जरूरी है ।कोरोना के दूसरी एवम तीसरी लहर काफी भैयावह और खतरनाक होगा, हर तरफ सतर्कता से पांव रखने कि आवश्यकता है। स्वास्थ्य कर्मी दिनरात मरीजों की सेवा कर रहे हैं इसलिए आमलोगों से कहना है कि जरूरत पर ही वे मास्क लगाकर घर से बाहर निकले। आमलोगों से मिलने जुलने में भी दो गज की दूरी बनाकर मिले, बच्चों को भी घर मे ही रखें। क्योंकि तीसरी लहर में बच्चे को ही चपेट में आने की संभावना है ।साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना धीरे धीरे कमजोर पड़ रहा है।मृत्यु दर कम हुआ है पहले की अपेक्षा मरीजों का ठीक होने का प्रतिशत बढ़ा। .सरकार के साथ साथ हमारे देश के कई उद्योगपतियों एवम अन्यलोगों का प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर नीलकंठ गिरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

9608122844 

संवाददाता निलाम्बर-पिताम्बर पुर से

जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें