Nilamber-pitamber Pur थाना प्रभारी वीडियो एवं सीओ ने अफवाह फैलाने वाले को सावधान होने के लिए कहा साथ ही सरकारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा

पलामू न्यूज Live

संवाददाता निलाम्बर-पिताम्बर पुर से

जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

Nilamber-pitamber पुर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीओ रविंद्र कुमार ठाकुर तथा थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाया। गांधी चौक के पास थाना प्रभारी ने कई वाहनों को रोका और कोरोनावायरस के बारे में जानकारी देते हुए हिदायत देकर छोड़ दिया। बिना काम के लोगों को घूमने से मना किया और मास्क लगाने को कहा दोबारा पकड़े जाने के बाद कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रिया भगत एवं सीओ रविंद्र कुमार ठाकुर ने कई दुकानदारों को एवं ग्राहकों को बिना मास्क के ना रहने को कहा उन्होंने कहा कि इस वर्ष का कोरोनावायरस बहुत खतरनाक है इससे बचने की जरूरी है। बहुत जरूरी पड़ने के बाद ही घर से बाहर निकले और सरकार की गाइडलाइन का पालन करें तभी आप कोरोनावायरस से बच सकते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रिया भगत ने कहा कि आज से देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया है। इसलिए आप लोग भी सतर्क हो जाएं और अफवाहों से बचें तथा अफवाह ना फैलाएं। थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने कहा कि जो झूठ मुठ के अफवाह फैला रहा हैं या सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है उन पर जिला प्रशासन की विशेष नजर है। वहीं थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने कहा कि प्रखंड के सभी व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि व्हाट्सएप फेसबुक यूट्यूब अकाउंट यादी के माध्यम से अगर आप गलत चीज पोस्ट करते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा क्योंकि बहुत से लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कहीं से गलत चीज ढूंढ कर और पोस्ट कर देते हैं गलत अफवाह फैलाते हैं इसलिए ऐसा ना करें सावधान हो जाएं। वहीं  BDO, CO ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टिका आप सभी अवश्य लगवाये सेंटर बनाया गया है वहां-वहां डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कोर्ट खास कोरोना वैक्सीन सेंटर का जायजा लिया लोगों से कहा कि बेफिक्र होकर टीका लगवाएं इससे कोई नुकसान नहीं है।

 

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें