निलाम्बर-पिताम्बर पुर J V T हॉस्पिटल के नए परिसर का हुआ उद्घाटन वातानुकूलित है आंख से संबंधित सभी सर्जरी आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा

पलामू न्यूज Live

संवादाता

Nilamber-pitamber pur

जलेश कुमार शर्मा

 

JVT hospital ke naye parisar ka udghatan karta

Varishth nagrik baban Prajapati

 

नीलांबर पीतांबरपुर (लेस्लीगंज): जन विकास ट्रस्ट हॉस्पिटल के नए परिसर का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिक बबन प्रजापति ने शनिवार को किया। इसके पूर्व ट्रस्टी सदस्य ने विधि विधान से पूजा अर्चना की . श्री प्रजापति ने कहा कि इस क्षेत्र में जन विकास ट्रस्ट स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा दे रहा है. यही कारण है कि आयुष्मान भारत से जुड़े इस अस्पताल में अब तक सैकड़ों मरीज अपना निशुल्क इलाज करा चुके हैं . ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने बताया कि नया परिसर पूर्णत: वातानुकूलित है. आंख से संबंधित सभी तरह की सर्जरी, आईसीयू, एनआईसीयू ,जनरल सर्जरी ,डेंटल, महिला एवं स्त्री रोग से संबंधित और जनरल मेडिसिन में यह हॉस्पिटल विशेषज्ञ चिकित्सकों और सर्जन के माध्यम से सेवा प्रदान करता हैै। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा कोविड वैक्सीनेशन और कोविड सेंटर के रूप में भी कार्य कर रही है ।मौके पर मुख्य ट्रस्टी अजीत कुमार ,डॉक्टर आरपी चौधरी, आई सर्जन डॉक्टर एके पाठक, सहयोगी संस्था के जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सविता कुमारी ,सचिव वंदना तिवारी ,शारदा देवी, दीपक सोनी, आयुष्मान मित्र पवन रवि ,चंदन रवि ,आश्रिता तिर्की ,नमिता मिंज, सुधीर कुमार ,छोटू खान, मनीष सोनी ,शिवम तिवारी, सुधा त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें