पलामू एसपी संजीव कुमार के उपस्थिति में JAP के जवान को पुलिस लाइन में सलामी दी गई एक्सीडेंट में पति और पत्नी दोनों का मौत हो गया था

पलामू: चिकित्सक के चार पहिया वाहन ने बाइक सवार पुलिस जवान को रौंदा, पती पत्नी दोनों कि मौत

पहचान पुलिस जवान का आधार कार्ड और कार में फंसी मोटरसाइकिल से हुई थी

पलामू 15 अप्रैल2021: पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में एक बार फिर सड़क हादसे में एक पुलिस जवान की मौत हो गयी. इस घटना में उसकी पत्नी पूनम देवी को गंभीर  स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल काॅलेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान रात में करीब 12 बजे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है दोषी डॉक्टर कि गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है ।घटना में शामिल चार पहिया वाहन (फोर्ड इंडिवर जेएच03जे 0012) मेदिनीनगर के चर्चित डाक्टर गौरव अग्रवाल के नाम पर निबंधित है।

घटना के बाद स्थानीय लोग और जवान के परिजन उग्र हो गए थे और मेदिनीनगर-रांची मुख्य पथ एनएच 39 को जाम कर दिया था। प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस को समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया।कई वाहन जाम में फंसे हुए थे गोपाल सिंह जैप के जवान थे वे लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के डबरा पिकेट पर तैनात थे।

जानकारी के अनुसार एनएच 39 मेदिनीनगर-रांची मुख्य पथ पर शहर थाना क्षेत्र के चियांकी हवाई अड्डा के पास 15अप्रैल 2021कि रात करीब 8बजे मोटरसाइकिल और कार की जोरदार टक्कर से मौके पर उसकी मौत हो गई। लातेहार जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी निवासी गोपाल सिंह 47 वर्ष और उनकी पत्नी पूनम देवी 42 वर्ष एक साथ गुरूवार की शाम मेदिनीनगर की ओर से अपने घर केचकी जा रहे थे। इसी बीच चियांकी एयरपोर्ट के समीप मेदिनीनगर शहर के चर्चित डॉक्टर गौरव अग्रवाल के चार पहिया वाहन से पुलिस जवान कि बाइक में जोरदार टक्कर हो गई । जिससे

घटना में मौके पर ही पुलिस जवान की मौत हो गयी, जबकि महिला को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल काॅलेज अस्पताल भर्ती कराया गया था महिला का इलाज किया जा रहा था घटना के बाद से वह बेहोश थी बाद में उसकी भी रात करीब 12 बजे मौत हो गई । टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बाइक चार पहिया वाहन के नीचे आकर फंसकर रह गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर के बाद कुछ दूर तक कार में बाइक को फंसाकर घिसता रहा,जिससे बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शहर के मशहूर चिकित्सक डा. गौरव अग्रवाल घटना के समय कार में मौजूद थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार ड्राइव करने वाले शख्स को पकड़ लिया, लेकिन कुछ लोगों ने अपना परिचित बताते हुए बाइक पर बैठा कर वहां से उन्हें सुरक्षित निकाल लिया था पुलिस को हादसे की सूचना दी गई थी । मृत गोपाल सिंह वर्ष 2006 में झारखंड पुलिस सेवा में बहाल हुए थे उनकी तीन बेटी एक बेटा है मृतक के पुत्र विकास कुमार के आवेदन पर शहर थाना में डॉ गौरव अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज दर्ज कर लिया गया है एसपी संजीव कुमार ने कहा कि पूरे मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्य किया जाएगा हर हाल में दोषी को सजा मिलेगा। 16 अप्रैल 2021 शुक्रवार की सुबह जवान गोपाल सिंह व उनकी पत्नी पूनम देवी का पोस्टमार्टम एमएमसीएच में हुआ उसके बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया गया। जहां पुलिस लाइन में एसपी संजीव कुमार सदर एसडीपीओ के विजय शंकर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण महथा सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने सलामी दी इसके बाद पति पत्नी दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बताते चलें कि बुधवार की तड़के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल में ट्रक के टक्कर के बाद कार सवार झारखंड पुलिस के जवान, उसकी पत्नी और एक बेटे की मौत हो गयी थी।

ब्यूरो पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें