पलामू सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सरना पूजा मनाया गया nilamber-pitamber पुर जुरू

पलामू जिला-पलामू प्रमंडल में आदिवासियों का महान त्योहार सरना पूजा झारखंड सरकार की गाइड लाइन के अनुसार शांतिपूर्ण से अपने अपने घरों में रखकर मनाया गया।

निलाम्बर-पिताम्बर पुर थाना अंतर्गत जुरू पंचायत के खाश जुरू अखरा में आदिवासियों का महान त्योहार सरना पूजा झारखंड सरकार द्वारा लगाया गया गाइडलाइन को पालन करते हुए मनाया गया। आदिवासियों का इस महान पूजा को अद्दी कुडुख सरना समिति जूरू द्वारा शांति से मनाया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए इस सरना पूजा को जूरू गांव के अखड़ा मे कम लोगों की उपस्थिति में मनाएं । इस सरना पूजा का मुख्य अतिथि समाजसेवी अनूप कुमार जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि बेचन मुंडा थे। मुख्य अतिथि समाजसेवी अनूप कुमार जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सरना पूजा अपने अपने घरों में रहकर मनाएं साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस एक विकराल रूप लेकर आ रहा है लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है अगर हम सभी झारखंड सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रहेंगे तो कोरोनावायरस हमें कुछ बिगाड़ नहीं पायेगा। आगे उन्होंने कहा कि हम हर साल की भांति इस वर्ष भी पांकी विधानसभा के आदिवासी भाइयों को सरना पूजा यानी  सरहुल पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। श्री जायसवाल ने कहा कि इस पूजा के बाद हिंदुओं का महान त्योहार रामनवमी पूजा है इसलिए हिंदू भाइयों अपने अपने घरों मे रहकर रामनवमी पूजा मनाएं। वही मुस्लिमों का रमजान का महीना शुरुआत हो चुका है मुस्लिम भाइयों को कहना चाहता हूं कि गर्मी का मौसम और कोरोनावायरस दोनों को देखते हुए अपने अपने घरों में रहकर रमजान का त्योहार मनाएं, वही समाज सेवी अनुप कुमार जायसवाल ने कहा कि हम कल भी आपके साथ थे और आज भी आपके साथ हूं आप जब हमें पुकारिए हम आपके साथ हर दुःख सुख में खड़ा रहूंगा। वहीं विशिष्ट अतिथि बेचन मुंडा ने कहा कि सबसे पहले आदिवासियों का सरना पूजा हिंदुओं का राम नवमी पूजा और मुस्लिम भाइयों का रमजान महीना का त्योहार मनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। आगे उन्होंने कहा कि सरहुल पूजा हो या राम नवमी पूजा हो या रमजान का महीना हो यह हम सभी पर डिपेंड करता है कि हमें कैसे त्योहार मनाना है, झारखंड सरकार जो गाइडलाइन बनाए हैं उसके अनुसार हमें चलना है क्योंकि कोरोनावायरस दिन प्रतिदिन एक विकराल रूप लेता जा रहा है इसलिए हमें सावधान रहने की जरूरी है भीड़ भाड़ नहीं लगाना है, शांति और सौहार्द्र के साथ अपने अपने घरों में रहकर त्योहार मनाए। श्री मुंडा ने कहा कि प्रशासन का भरपूर सहयोग करें किसी के अफवाह में ना फंसे बिना काम के भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाए किसी जरूरी से अगर जाना भी पड़े तो मास्क लगाकर जाएं सैनिटाइजर हमेशा अपने साथ रखें तभी आप कोरोनावायरस को हरा सकते हैं।

मौके पर कुलदीप उरांव, अनुपम सिंह, वीर कामाख्या उरांव, जितेंद्र उरांव, पंकज उरांव, श्रीचंद उरांव, दिनेश उरांव, दीपक उरांव, राधे यादव आदि उपस्थित थे।

संवाददाता

निलाम्बर-पिताम्बर पुर से जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें