सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार शाह ने बैठक में बोले राम नवमी पूजा सरकारी गाइडलाइन में रहकर मनाएं

रामनवमी को लेकर जेनरल और अखाड़ा प्रेमियों के साथ प्रशासन की बैठक, सरकारी गाइडलाइन के तहत रामनवमी मनाने का निर्णय

 

 

मेदिनीनगर पलामू-रामनवमी जूलूस पूर्णतः सरकारी गाइडलाइन के तहत निकाला जाएगा। राज्य सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी की जाएगी, उसके मद्देनजर रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा।

उपरोक्त निर्णय सोमवार को अनुमंडलीय श्री महावीर नवयुवक दल व विभिन्न अखाड़ा समिति की बैठक में लिया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल पदाधिकारी शामिल हुए।

मेदिनीनगर के दीनदयाल स्मृति सभागार में संपन्न बैठक में कहा गया कि माॅल, सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज या विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थान खुले हुए हैं ऐसे में रामनवमी जूलूस पर प्रतिबंध न्यायोचित नहीं है. बैठक में कहा गया कि आज कोरोना संक्रमण जरुर बढ़ रहा है, लेकिन पलामू जिला अभी तक सुरक्षित है। और यह कायम रहे इस लिए सोशल डिसटेंश के तहत त्योहार मनाया जाए. एसडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अबतक आए और आने वाली सरकारी गाइडलाइन के तहत ही रामनवमी का त्योहार संपन्न कराया जाएगा। लोग गाइडलाइन का पालन जरूर करें और त्योहार मनाएं

बैठक में श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी, शाहपुर जेनरल के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, चैनपुर जेनरल अध्यक्ष चंदू गुप्ता, संरक्षक डिप्टी मेयर मंगल सिंह, गणेश गिरि, सोनू सिंह नामधारी, बबलू गुप्ता, युगल किशोर, प्रभात उदयपुरी, जैश रंजन पाठक, नागेन्द्र कुमार नागिन, मिथिलेश सिंह, अविनाश देव, रामनाथ चंद्रवंशी, महामंत्री विजय ओझा, उपाध्यक्ष नवीन तिवारी, सतीश पांडेय, प्रदीप जायसवाल, मुन्ना सिंह, पंकज जायसवाल, अजीत सिन्हा, महेश तिवारी, कल्याण वर्मा, मुकेश तिवारी, जितेंद्र सोनी, मुकेश सिंह, अनमोल सिन्हा सहित काफी संख्या में अखाड़ा प्रेमी उपस्थित थे।

ब्यूरो पलामू न्यूज लाइव

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें