पांकी पलामू घर में आग लगने से नगदी समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक

पांकी पलामू – पांकी थाना क्षेत्र के छोटकी आसेहार निवासी बिरजू सिंह पिता स्वर्गीय कैलास सिंह के घर में बीती रात अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है इस अगलगी में नगदी समेत गाड़ी का कागजात, जमीन का कागजात, के अलावा घर में रखे अनाज कपड़ा समेत कई सामान जलकर खाक हो गया।आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है इस आगलगी की घटना से पूरा परिवार मर्माहत है। और सर छुपाने के लिए छत के साथ-साथ पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो गया है उस परिवार को।
संवाददाता
जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट