Lesliganj – सोनेसरई मे रविदास जयंती के शुभ अवसर पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

28 फरवरी 2021 को संत रविदास दीप ज्योति संघ सोनेसरई मे धूमधाम से रविदास जयंती मनाया गया।दिन में जयंती कार्यक्रम एवं भंडारा तथा रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम,

संत रविदास जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के मुख्य कार्यकर्ता समाजसेवी अनूप कुमार जायसवाल ने जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ  फीता काटकर किया। उसके बाद संत रविदास जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया ,उन्होंने कहा कि रविदास जी अपना कर्मों से एक ऐसा उपाधि प्राप्त किए जो विश्व में इतिहास बन गया इसलिए उन्ही के मार्गों पर चलने की जरूरी है।   वहीं पांकी विधानसभा के झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता ओंमकार नाथ जायसवाल भी सोनेसरई रविदास जयंती कार्यक्रम में पहुंचे,  श्री जायसवाल ने सबसे पहले संत रविदास जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद हर साल की तरह इस वर्ष भी कमिटी के लोगों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किए और संस्कृति कार्यक्रम का शुरुआत करवाएं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य कलाकार प्रेम गिरी व्यास ने सांस्कृतिक कार्यक्रम संत रविदास जी के भजन से शुरुआत किए और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया वही गांव घर के भी कई छोटे बड़े कलाकार भाग लिया, रोहित कुमार ने बीच-बीच में डांस प्रस्तुत किया ।

गांव का ही एक लड़का जिसका नाम है अमरजीत कुमार सोमारू (एके  स्मार्ट जादूगर ) दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया । जुरू निवासी नारद यादव भी एक से बढ़कर एक संत रविदास जी का भजन प्रस्तुत किया। पांकी विधानसभा के बीएसपी नेता विश्वनाथ राम भी इस जयंती में पहुंचे थे उन्होंने कमिटी के सदस्यों को दिल से धन्यवाद दिए और हर साल संत रविदास जयंती मनाने के लिए प्रसन्नता प्रकट किए , उन्होंनेे कहा कि झारखंड प्रदेश में ही नहीं हमें लगता है कि पूरे हिंदुस्तान में एक सोनेसरई ही ऐसा गांव है जो कई सालों से शोभायात्रा में हर घर के सभी सदस्य एक रंग में रंगे नजर आते हैं इसकी चारों तरफ प्रशंसा होती है

 

Lesliganj se Jalesh Kumar Sharma ka Report

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें