लेस्लीगंज पुलिस ने घुटवा से दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पैसा को लेकर युवक को हत्या कर साक्ष्य छुपाने हेतू शव जलाया था।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में दिनांक-16 अगस्त 2025 को पैसे के लेन-देन के कारण जनेश्वर सिंह उम्र 34 वर्ष पिता राजेश्वर सिंह, राजेश्वर सिंह उम्र 58 वर्ष पिता- गणेशी सिंह दोनों सा०-घुटुवा, थाना- लेस्लीगंज, जिला- पलामू के द्वारा गला दबाकर मनोज भुईयाँ उर्फ मनू भुईयाँ उम्र करीब-20 वर्ष पिता- सुरेश भुईयाँ सा०- घुटुवा, बौलिया टोला को हत्या कर शव को भुरी जंगल में ले जाकर 17 अगस्त 2025 को साक्ष्य छुपाने के उदेश्य से जला दिया गया था। दिनांक-20 अगस्त 2025 को घुटवा निवासी मृतक के चाचा ललन भईयाँ उम्र 37 वर्ष, पिता राजु भुईयाँ ने लेस्लीगंज थाना में लिखित आवेदन दिया था उस आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया तो घटना सही पाया गया। वहीं कांड सं0-111/2025, दिनांक-20.08.25, धारा-103 (1)/238 (b)/3 (5) BNS 2023 दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त ने यह बातें स्वीकार किया कि दिनांक-16 अगस्त 2025 को पैसे के लेन-देन के कारण कांड के प्राथमिक अभियुक्त जनेश्वर सिंह, उम्र 34 वर्ष पिता राजेश्वर सिंह, राजेश्वर सिंह उम्र 58 वर्ष पिता- गणेशी सिंह दोनों सा०-घुटुवा, थाना- लेस्लीगंज, जिला- पलामू के द्वारा गला दबाकर मनोज भुईयाँ उर्फ मनू भुईयाँ उम्र करीब-20 वर्ष पिता- सुरेश भुईयाँ सा०- घुटुवा, बौलिया टोला को हत्या कर शव को भुरी जंगल में ले जाकर साक्ष्य छुपाने के उदेश्य से शव को जला दिया था। पुलिस के समक्ष अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया तब विधिवत गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया। पुलिस ने मृतक मनु भुईयाँ उर्फ मनोज भुईयाँ का भुरी जंगल से जले हुए शव का अस्थि साक्ष्य के रूप में प्राप्त किया है। इस छापामारी दल में लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, एसआई विक्रम शील, एसआई राजू माँझी, एएसआई अजय कुमार, लेस्लीगंज रिजर्व गार्ड एवं चालक शामिल थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें