सोनेसरई अंबेडकर चौक पर दुसरी बार फहराया गया तिरंगा झंडा, बांटा गया बच्चों के बीच कांपी कलम।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत हरतुआ पंचायत सचिवालय में 79वीं स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों से ग्रामींण जनता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं हरतुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर- 11 के सोनेसरई गांव में रविदास दिव्य ज्योति संघ के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
सर्व प्रथम ग्राम सोनेसरई में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर चौक पर रविदास दिव्य ज्योति संघ के अध्यक्ष अनुज कुमार राम ने हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अपने सभी साथियों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर दिव्य ज्योति संघ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे गांव के सभी नन्हें-मुन्ने बच्चों को कॉपी और पेंसिल वितरण किया।
वहीं कार्यक्रम के संबोधन में अध्यक्ष अनुज कुमार राम ने कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा।
शिक्षा ही वह ज्ञान का मार्ग है जिस मार्ग पर तमाम बच्चे गार्जियन मां बहने को चलना अनिवार्य है।
उन्होंने इस भारत देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले लड़ाई में जो शहीद हो कर आजादी दिलाई उन्हें बार-बार नमन किया।
मौके पर झंडोत्तोलन के पश्चात सभी लोगों ने 52 सकेंण्ड का राष्ट्रीय गान गण गण मन अधिनायक जय हो गाया।
इसके बाद 15 अगस्त अमर रहे, भारतीय संविधान जिंदाबाद, बाबा साहब अमर रहे, भारत के वीर सपूत अमर रहे जैसे नारे लगाये गये।
इस कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार एवं गोविंद कुमार ने किया और प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम कि समापन किया गया।
मौके पर कोषाध्यक्ष मुनीलाल कुमार रवि, सचिव नंजित कुमार रवि, डीलर शिवलाल राम, उपेन्द्र कुमार रवि, अवधेश राम, वार्ड सदस्य कमेश राम, विनय कुमार रवि, पूर्व वार्ड सदस्य सिंधू देवी, रामलगन कुमार, अजय राम, अरविंद उर्फ बसंत कुमार, ओमप्रकाश कुमार पासवान, समुंदरी देवी, पुजा देवी, रूबी देवी, धर्मेंद्र कुमार, विकेश कुमार रामस्वरूप, नीरज, मनोज कुमार, सोनू, मन्नू, लाल बिहारी एवं रविदास दिव्य ज्योति संघ के तमाम साथी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।