लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में शान से लहराया गया भारतीय तिरंगा झंडा।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय नीलांबर पीतांबरपुर में प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार पासवान के द्वारा झंडो तोलन किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे। वहीं कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक, अनुमंडलीय पुलिस कार्यालय लेस्लीगंज में एसडीपीओ मनोज कुमार झा, लेस्लीगंज में थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय के द्वारा झंडो तोलन किया गया है।
गांधी चौक पर समाज सेवी बजरंगी प्रसाद सोनी प्लस टू उच्च विद्यालय लेस्लीगंज में प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार सिंह, राजकीय मध्य विद्यालय लेस्लीगंज मे प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार राम के द्वारा झंडो तोलन किया गया।
बीआरसी में भी झंडोत्तोलन किया गया, अनुसूचित विद्यालय लेस्लीगंज में प्रभारी प्रधानाध्यापक कुश कुमार पांडे, भारतीय स्टेट बैंक में ब्रांच मैनेजर, पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीलांबर पीतांबरपुर में स्वास्थ्य प्रभारी राजीव रंजन के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
वहीं बालिका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन राखी मुक्ता लेस्लीगंज पंचायत भवन में पंचायत सचिव रविंद्र कुमार एवं मुखिया रेखा देवी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
जैप -8 लेस्लीगंज में पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन के द्वारा झंडे को सलामी देकर शान से लहराया गया भारतीय तिरंगा झंडा। इस मौके पर कई कंपनियों के टुकड़ियों ने तिरंगे को सलामी दी।
वहीं प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्राइवेट स्कूल केडी आवासीय विद्यालय, एंग्लो एकेडमी आवासीय विद्यालय, मॉर्निंग ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल, एभीपी स्कूल, ग्लोबल एरा, ज्ञान गंगा, ब्लू माउंटेन, गुरुकुल संस्कृति पब्लिक स्कूल बसौरा, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल सहित दर्जनों पंचायत भवन में हर्षोल्लास के साथ तिरंगा झंडा लहराया गया।
सभी जगहों पर झंडोत्तोलन के समय लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय अपने दल-बल के साथ तैनात नजर आए।
मौके पर अधिवक्ता लाल प्रसाद यादव समाज सेवी बजरंगी प्रसाद सोनी, पांकी पूर्व विधायक प्रत्याशी विश्वनाथ राम, चेंबर अध्यक्ष छोटेलाल सोनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।