पलामू पुलिस ने जमशेदपुर में तैनात CISF जवान को भेजा जेल।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के मेदिनीनगर में पलामू पुलिस ने एक CISF जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीआईएसएफ का एक जवान ने पलामू के मेदिनीनगर में तैनात ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और जवानों को किसी बात को लेकर पिटाई कर दिया था। पकड़े जाने के बाद पुलिस जवान को टाउन थाना में लाया गया जहां पर वो जमकर हंगामा किया और पुलिस अधिकारियों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दिया। इसी घटना को लेकर पूरे मामले कि सत्यता जांच कर पलामू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी CISF जवान गोविंद कुमार चंद्रवंशी चैनपुर निवासी जो फिलहाल जमशेदपुर इलाके में तैनात हैं उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि मेदिनीनगर इलाके में रक्षाबंधन मेला के दौरान कई इलाकों में जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही थी जिसे ट्रैफिक प्रभारी एएसआई समाल अहमद के नेतृत्व में टाउन थाना क्षेत्र के सद्दीक मंजिल चौक के पास जाम हटाकर ट्रैफिक को सुचारू किया जा रहा था।
इसी क्रम में CISF जवान गोविंद कुमार चंद्रवंशी मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी एवं जवानों से उलझ गए उन्होंने ट्रैफिक प्रभारी ASI समाल अहमद और एक जवान को पीट भी दिया।
मौके पर तैनात अन्य जवानों ने बीच बचाव किया और CISF जवान को पकड़ कर टाउन थाना लाया जहां सीआईएसएफ जवान ने जमकर हंगामा किया और पुलिस अधिकारियों से गाली-गलौज करने लगे।
इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के आवेदन पर सीआईएसएफ जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि आरोपी सीआईएसएफ जवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इसके बाद पूरे मामले की जानकारी CISF के कमांडेंट एवं एसोसिएशन को दे दी गई है।