पलामू के नौडीहा बाजार अंचल कार्यालय में प्रशासनिक गंठजोड़ से मचा है लूट- भाकपा।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले में रविवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नौडीहा बाजार अंचल कमिटी की बैठक कामेश्वर सिंह के अध्यक्षता में हुई। बैठक से पहले राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह ने शोक प्रस्ताव पेश किया। उसके बाद पार्टी का झंडा वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह के द्वारा फहराकर झंडोत्तोलन किया गया। इन्कलाब जिंदाबाद किसान मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगे। अंचल सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि नौडीहा बाजार अंचल शुरू से ही पूर्व जमींदार परिवार एवं जमींदारों के शोषण का अड्डा रहा है।
आज भी पूर्व जमींदार परिवार एवं दबंग लोग प्रशासनिक अधिकारियों के गंठजोड़ से गरीब मजदूर दलित आदिवासियों पर ज़ुल्म ढाह रहे हैं। नौडीहा बाजार अंचल कार्यालय बिचौलियों का अड्डा बना हुआ है गरीबों के जोत कोड़ की जमीन को एल पी सी बना कर बेचवाने का काम कर्मचारी एवं अंचलाधिकारी मिलकर कर रहे हैं।
नौडीहा बाजार में करोड़ों रुपयें खर्च कर डिग्री कांलेज बना है जो बेकार पड़ा हुआ है लेकिन स्थानीय मंत्री को इस ओर कोई ध्यान नहीं है, ऐसी स्थिति में कम्युनिस्ट पार्टी की प्रासंगिकता आज के समय में बढ़ गई है।
सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह ने कहा कि नौडीहा बाजार अंचल के अन्तर्गत गरीबों दलितों आदिवासियों की जोत-कोड़ एवं घरबारी की गैरमजरुआ जमीन का अभी तक रसीद नहीं कटा हैं।
जरूरत है आज इन सबों के बीच बंदोबस्त करने की भूमि हदबंदी कानून के हदबंदी से फाजील भूमि गरीबों के बीच बंदोबस्त होनी चाहिए। लेकिन आम जनता के काम होने के जगह पर केवल केंद्र एवं राज्य सरकार में भ्रष्टाचार मचा हुआ है।
मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है बैठक को राज्य परिषद सदस्य सुरेश ठाकुर ने भी संबोधित किया।
बैठक में सर्वसम्मति से राजेन्द्र बैठा को अंचल सचिव गिरजा राम एवं सहायक सचिव के रूप में कामेश्वर सिंह, पप्पू पासवान को चुना गया। वहीं गरीबा भूईयां, सतेन्द्र भूईयां, अनूप विश्वकर्मा, श्रवण विश्वकर्मा सहित दर्शनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
मौके पर गिरजा राम, अमरेश विश्वकर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, अलखदेव राम, लखन राम, बिनोद भूइंया, चंद्रदेव राम, बिमला कुंअर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।