सदर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता का रवैया कानून विरोधी, उसे निलंबित करने के लिए पलामू एसपी को बधाई -रुचिर तिवारी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता के निलंबित होने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज विधानसभा के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने पलामू आरक्षी अधीक्षक को बधाई दिया है। उन्होंने कहा है कि सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता का रवैया बहुत पहले से आम जनता के खिलाफ चल रहा था वह हमेशा गरीबों, दबे कुचले लोगों को डराने धमकाने एवं कानून का भय दिखाकर मोटा पैसा उगाही करने का काम करते थे। उन्होंने गरीब लोगों को डांट कर भगा देते थे और बड़े लोगों को हमेशा हिमायती किया करते थे और मोटी रकम कि मांग भी करते थे। ऐसा कई एक मामला देखने को आया जिस पर जिला सचिव ने कई बार शिकायत भी किया था ऐसी स्थिति में उनका निलंबन सदर प्रखंड के आम जनता के लिए राहत का सांस बना है।
श्री तिवारी ने कहा कि एक बार वे रात्रि 2 बजे चेक बाउंस के केश में एक व्यक्ति को घर से उठा कर ले गए थे जिसे बाद में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बाहर से ही बाहर बेल दे दिया। इसी प्रकार से पलामू जिला के अंदर जितने भी भ्रष्ट पुलिसकर्मी एवं थानेदार है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पुलिस प्रशासन के विरोधी नहीं है लेकिन जहां भ्रष्टाचार होता है गरीबों पर अत्याचार होता है वहां हम चुप नहीं बैठते हैं कुछ भ्रष्ट थानेदार अभी और भी हैं जिनका निलंबन जरूरी है पलामू आरक्षी अधीक्षक को इस पर भी संज्ञान दिलाऊंगा।