पांकी विधायक ने अपने क्षेत्र के JPSC परीक्षा में सफल अभ्यर्थियो को सम्मान समारोह का आयोजन कर किया सम्मानित।

पलामू न्यूज Live //पांकी विधायक कुश्वाहा डॉ शशिभूषण मेहता ने नीलांबर- पीतांबरपुर स्थित अपने मौर्या फार्म हाउस में बुधवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र के JPSC परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पांकी विधायक ने क्षेत्र के उन सभी होनहार प्रतिभाओं को शॉल, बुके, डायरी और पेन भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
जिन्होंने हाल ही में आयोजित JPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पांकी विधानसभा क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
सम्मानित अभ्यर्थियों में प्रमुख रूप से उज्ज्वल कुमार मेहता ग्राम ओरिया रैंक 46 पिता श्री दीपक मेहता। विशाल कुमार सिंह ग्राम कुंदरी रैंक 223 पिता स्व. जगदीश सिंह एवं केशव कुमार प्रखंड तरहसी पिता नगेंद्र प्रसाद शामिल थे।
पांकी विधायक ने कहा कि इन अभ्यर्थियों ने अपने कठिन परिश्रम, लगन और संकल्प से यह सफलता प्राप्त किया है। हमें गर्व है कि पांकी विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभाएं प्रशासनिक सेवाओं में जाकर समाज और देश की सेवा करेंगी।
इस मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, प्रो. बच्चन ठाकुर, मुखिया संघ अध्यक्ष मंदीप मेहता, जिला परिषद सदस्य सुधा उरांव एवं अजय उरांव, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा (सोनू वर्मा), पूर्व मुखिया प्रत्याशी निर्मल मेहता, महेंद्र कुशवाहा, लोहरसी मंडल अध्यक्ष रौशन सिंह, विधायक प्रतिनिधि महेश यादव, आशीष सिन्हा, वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, संतोष वर्मा, अरविंद मेहता, जसवंत कुमार, सुधीर तिवारी, कार्तिक सिंह, राजदेव मेहता, दिलीप मेहता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सभी लोगों ने सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं किया।