लेस्लीगंज मध्य विद्यालय में 1 से 8 तक के छात्र- छात्राओं को मुखिया के हाथों किया गया कीट का वितरण।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय लेस्लीगंज मे वर्ग 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के बीच कीट का वितरण किया गया। जिसका मुख्य अतिथि लेस्लीगंज पंचायत की माननीय मुखिया श्रीमती रेखा देवी एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल सोनी जी की गरिमामयी उपस्थिति मे उनके हाथों से किट का वितरण किया गया। वहीं राजकीय मध्य विद्यालय लेस्लीगंज के प्रधानाध्यापक श्री अरविंद रामजी के द्वारा पौधा देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं को किट का वितरण किया गया और अतिथियों के द्वारा विद्यालय के गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा की इस वर्ष चार बचियां मेघा छात्रवृति पास की यह उपलब्धि प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की मेहनत की सफलता है।
बतादें कि राजकीय मध्य विद्यालय लेस्लीगंज के प्रधानाध्यापक का प्रभार जब से अरविंद राम ने लिया है तब से विद्यालय की दैनिक स्थिति को एक नया रूप देने में जि-जान लगा दिए हैं।
वहीं अरविंद राम ने कहा कि इसी प्रकार से विद्यालय के प्रबंधक समिति के पदाधिकारीयो सदस्यों एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों की सहयोग मिलती रहेगी तो प्रखंड में नंबर वन पर मध्य विद्यालय का नाम रहेगा।
मौके पर शिक्षक संत तिवारी, प्रियदर्शनी, कलावती कुमारी, मनीष सोनी, सुषमा कुमारी सहित छात्र- छात्राओं मौजूद रहे।