वज्रपात कि चपेट में आने से धान रोप रही एक महिला की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी गांव में पसरा मातम।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत चौरा पंचायत के चौरा गांव में शुक्रवार की दोपहर दो महिलाएं वज्रपात की चपेट में आ गएं जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक जख्मी है। इस घटना कि सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया गुड्डू पासवान ने ग्रामीणों कि सहयोग से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीलांबर पीतांबरपुर लाया। जहां डाक्टरों ने पुर्णि देवी को मृत घोषित कर दिया वहीं संगीता देवी कि गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफ़र कर दिया।
बता दें कि चौरा पंचायत के कुछ महिलाएं खेत में धान रोप रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं उसकी चपेट में आ गए।
जिसमें पुर्णि देवी उम्र 50 वर्ष पति आशीष भुईयां कि मौके पर मौत हो गई जबकि संगीता देवी पति मनोज भुईयां गंभीर रूप से जख्मी हो गई दोनों महिलाएं अत्यंत गरीब परिवार से हैं।
मृतक महिला कि तीन बेटा और एक बेटी है पति आशिष भुईयां मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं इस घटना से पुरे गांव में मातम पसरा है।
लेस्लीगंज पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं चौरा पंचायत के मुखिया गुड्डू पासवान मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और अपने ओर से आर्थिक सहयोग भी किया।
उन्होंने सरकारी प्रावधान के तहत उनके आश्रितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।