पलामू सदर अस्पताल के सेवानिवृत प्रधान लिपिक राघव शुक्ला का हुआ निधन शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत मेदिनीनगर सदर अस्पताल डाल्टनगंज के सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक राघव शुक्ला 85 वर्षीय का निधन गुरुवार को बारालोटा पांकी रोड, भवानी नगर स्थित उनके आवास पर हो गया। स्वर्गीय शुक्ला एक माह से बीमार चल रहे थे बुखार लगने की शिकायत पर उन्हें पिछले दिनों मेदिनीनगर के प्रतिष्ठित नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजनों को चिकित्सकों ने घर ले जाने की सलाह दिया था। तब से वो बारालोटा भवानी नगर डाल्टनगंज अपने आवास पर ही थे।
ज्ञातव्य हो कि अपने सेवा काल में स्वर्गीय शुक्ला ने कई गरीब गुरबा लोगों को सदर अस्पताल में बेहतर सुविधा प्रदान करने में योगदान दिया था।
उन्होंने कई वर्षों तक रांची रिम्स अस्पताल के प्रधान लिपिक के पद पर भी रहे थे। स्वर्गीय शुक्ला ने अपने पीछे दो पुत्र एवं पुत्री सहित दर्जनों नाती-पोते भरा-पूरा परिवार छोड़ कर दुनिया से अलविदा हो गए।
वहीं उनके बड़े पुत्र अवधेश शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार एवं छोटा पुत्र पंकज कुमार शुक्ला बीआरपी/सीआरपी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
स्वर्गीय राघव शुक्ला का दाह संस्कार शुक्रवार को सुबह पंपु कल स्थित कोयल नदी के तट पर किया जाएगा।