लेस्लीगंज धोबडिहा में जीवन गिरी के किराना दुकान से लाखों रूपये कि चोरी, थाना में मामला दर्ज।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना से महज पांच सौ मीटर दूर धोबडिहा गांव स्थित जीवन कुमार गिरी पिता शंकर गिरी के किराना दुकान से बुधवार कि रात्रि में लाखों रूपये कि चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया है। जिसे लेकर एक बार फिर लेस्लीगंज के व्यवसाईयों में दहशत उत्पन्न हो गई है, अज्ञात चोरों के खिलाफ जीवन कुमार गिरी ने लेस्लीगंज थाना में मामला दर्ज कराया है।
वहीं मामला दर्ज होने के बाद घटना स्थल धोबडिहा में लेस्लीगंज पुलिस पहुंची और अपने स्तर से मुआयना कर जांच शुरू कर दिया है। जीवन गिरी के पिता शंकर गिरी ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह बुधवार कि शाम को भी किराना दुकान बढ़ाकर अपने घर आ गए थे।
दुकान के शटर का ताला ठीक-ठाक से बंद किया गया था। सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले किसी परिचित व्यक्ति के द्वारा मोबाइल पर फोन कर जानकारी दी गई कि आपका दुकान का शटर आधा खुला हुआ है।
इस बात की सूचना पर हम सभी दुकान पर आए तो देखे की दुकान का शटर खुला था दुकान में प्रवेश करने पर काउंटर का गल्ला जिसमें पैसा रखा जाता था उसे देखें तो सारे पैसा गायब नजर आया। पुछने पर जीवन गिरी के पिता जी शंकर गिरी ने बताएं कि लगभग एक लाख पैंतीस हजार रुपये महाजन को देने के लिए रखें थे वह चोरी हो गया है।
बता दें कि बीस वर्षो से हरतुआ गांव निवासी शंकर गिरी के किराना कि दुकान तीसरा बजार धोबडिहा लेस्लीगंज स्थित ओमप्रकाश लाल के किराये की मकान मे चलाते आ रहे हैं।
लेकिन ऐसा घटना कभी नहीं घटित हुई थी जीवन गिरी ने आवेदन के माध्यम से लेस्लीगंज थाना पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है की जल्द से जल्द इन चोरों को गिरफ्तार करें।