राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार पासवान एवं संचालन समाजसेवी बिरेंद्र कुमार ने किया। सभी जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से शहीद नीलांबर पीतांबर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरूवात किया।
राज्य सरकार त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को हमेशा छलने का ही काम किया है:बिजय राम।
नीलांबर-पीतांबरपुर पूर्वी जिला परिषद सदस्य विजय राम ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को हमेशा छलने का ही काम किया है। 15वीं वित्त 2024-25 का पैसा नहीं दिया गया है राज्य वित्त आयोग का अनुशंसा होने के बाद भी पंचायत को पैसा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य/देश तभी विकसित हो सकता है जब गांव और पंचायत का विकास होगा। पंचायत के प्रतिनिधियों को मिलने वाला पैसा को राज्य सरकार केंद्र सरकार रोक रखी है इसकी वजह से पंचायत प्रतिनिधि ग्रामींण स्तर पर समुचित विकास नहीं कर पा रहे हैं। जिसकी वजह से जनता के पास मुंह दिखलाने के लायक पंचायत के जनप्रतिनिधि नहीं है क्योंकि जनता का सीधा सामना त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ ही होता है। हम लोग पंचायत स्तर पर जनता की समस्या को निपटाने हेतु चुने जाते हैं लेकिन राज्य सरकार की गलत नीतियों के वजह से हम लोग गांव का विकास नहीं कर पा रहे हैं और जब तक गांव और पंचायत का विकास नहीं होगा तब तक राज्य का विकास नहीं हो सकता है। आप देख सकते हैं की हमारे ही देश में बहुत सारे विकसित राज्य है जैसे केरल तेलंगाना इत्यादि सामिल है यहां की पंचायत सशक्त और मजबूत राज्य सरकार के द्वारा बनाया गया है। हमारे झारखंड राज्य में भी सरकार उसी तर्ज पर लागू करे राज्य विकसित तभी हुआ है जब राज्य सरकार उनके साथ है जिससे पंचायत का चहुंमुखी विकास होगा।
सरकार कि गलत रवैए के चलते आने वाले समय में हम जनप्रतिनिधियों उनके दरवाजे पर जाने लायक नहीं हैं: आशा देवी।
नीलांबर-पीतांबरपुर पश्चिमी जिला परिषद सदस्य आशा देवी ने कहा कि जनता के भरोसे हम सभी चुनकर यहां तक आए तो जरूर हैं परंतु सरकार कि गलत रवैया के चलते जनता हमसे ना खुश होते जा रही है। उनके अधूरे कार्य को हम जनप्रतिनिधियों ने पूरा नहीं कर पा रहे हैं। सरकार कि इसी तरह से स्थिति रही तो आने वाले समय में हम सभी क्षेत्र कि जनता के दरवाजे पर जाने लायक नहीं रहेंगे। राज्य सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है उसकी राशि हम सभी तक नहीं आने के चलते हम सभी जनता की विकास से वंचित हैं सरकार हम सभी कि मांगे अविलंब पूर्ण करें नहीं तो ये धरणा जिला एवं राज्य सरकार तक दी जाएगी।
गलती करे सरकार और सजा मिले जनप्रतिनिधियों को: प्रमुख।
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार पासवान ने कहा कि सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है। लेकिन उसकी राशि नहीं मिलने से ग्रामींण क्षेत्र में किसी भी योजनाओं का कार्य पूर्ण नहीं हो रही है और इसकी सजा समस्त जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ रहा है। मुखिया रेखा देवी ने कहा कि आम पब्लिक कहती हैं कि हमें किसी भी तरह की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रही है जनप्रतिनिधियों ने उस राशि को बंदर बांटकर खा जा रहे हैं। लेकिन सच्चाई तो यह है की सरकार से विभिन्न योजनाओं की राशि हम सभी तक पहुंच ही नहीं रही है तो हम सभी विकास क्षेत्र में कैसे करेंगे।
वहीं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन उसकी राशि केन्द्र से नहीं मिलने से जनता से लेकर जनप्रतिनिधियों तक परेशानी में हैं जिसे अविलंब सुधार किया जाए।
वहीं समाजसेवी बिरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार अभी से हमारी बातें मानें हम सभी जनप्रतिनिधियों के विभिन्न योजनाओं की राशि को अविलंब हम तक पहुंचाएं साथ ही हमारी मांगे भी पुरी करें वरना मुख्यमंत्री आवास का घेराव कभी भी हो सकता है।
मुखिया अरविंद शुक्ला ने कहा कि पंचाय प्रतिनिधि (गाँव की सरकार) राज्य सरकार के कदम से कदम मिलाकर जनहीत का कार्य कर रहे हैं, परंतु बजट के अभाव एवं विभिन्न समस्याओं के निदान नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
मुखिया गीता देवी ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि लोग ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदय को विनम्रता पूर्वक अवगत कराना चाहते हैं कि जीन राज्यों में पंचायती राज्य व्यवस्था सुदृढ हुई है। उस राज्य सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओं कि राशि दिया गया है उन्हीं राज्यों में समुचित विकास हुआ है।
मुखिया संघ अध्यक्ष मंदीप मेहता ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की 15वीं वित्त की बकाया राशि का भुगतान अविलम्ब कराया जाय। राज्य वित्त आयोग (झारखण्ड) द्वारा अनुशंसित राशि का भुगतान अविलम्ब किया जाये एवं अन्य अनुशंसाओं को भी लागू किया जाय। आपकी सरकार द्वारा पिछले कार्यकाल में 14 विभागों की शक्तिओं को पंचायती राज्य में प्रत्यायोजित किया गया था। उसे क्रियाशिल किया जाए तथा शेष विभागों की शक्तिओं को भी पंचायती राज को प्रत्यायोजित किया जाय।
मुखिया जुली सिंह ने कहा कि पंचायत कि जनता हम सभी को बड़ी उम्मीद के साथ पंचायत कि सेवा एवं विकास करने हेतु इस कुर्सी पर बैठाया है लेकिन उनके विभिन्न योजनाओं कि कार्य को पूर्ण नहीं होने से वो नाराज़ हैं। राज्य सरकार जल्द हमें सभी योजनाओं कि राशि को पंचायत में भेजने का कार्य करें साथ ही सबसे मुख्य बातें जिला योजना समिति की बैठक नियमित कराई जाए एवं अनाबद्ध निधि सम्बंधि पुरवर्ती रघुवर सरकार के गलत निर्णय को निरस्त किया जाय। कार्यक्रम के बाद सामुहिक जनप्रतिनिधियों ने महामहिम झारखंड के राज्यपाल महोदय के नाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा नीलाम्बर- पीताम्बरपुर, पलामू को ज्ञापन सौंपा।
एक दिवसीय इस धरणा कार्यक्रम में नीलांबर पीतांबरपुर पूर्वी जिला परिषद सदस्य बिजय राम, पश्चिमी जिला परिषद सदस्य आशा देवी, प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार पासवान, मुखिया संघ अध्यक्ष मंदीप मेहता, मुखिया रेखा देवी, चौरा मुखिया गुड्डू पासवान, गीता देवी, अरविंद शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल सोनी, समाजसेवी बिरेंद्र कुमार, बिगन महतो, गुड्डू पासवान, जुली सिंह, उप प्रमुख कुसुम देवी, पूर्णिमा देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, पंसस कमेश यादव, राजन सिंह, पंसस मंगल किशोरी जी, रिना देवी, आशा देवी, गिरवर जी, सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।