लेस्लीगंज “रा.कृत कन्या मध्य विद्यालय” के छात्र- छात्राओं को मुखिया रेखा देवी एवं छोटे लाल सोनी ने किया सम्मानित।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय लेस्लीगंज में 2024-25 सत्र के लिए आयोजित राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में विद्यालय से 6 छात्र- छात्रा उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। जिसमें मीनाक्षी कुमारी, विवेक कुमार, राजेश कुमार, प्रिया कुमारी, गौतम कुमार एवं कुंदन कुमार शामिल हैं। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को लेस्लीगंज मुखिया रेखा देवी, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल सोनी उज्वल भविष्य कि कामना करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया।
मौके पर मुखिया श्रीमती रेखा देवी ने कहा कि शिक्षा सही मायने में जो प्राप्त करते हैं वो एक न एक दिन सही मुकाम जरूर हासिल करते हैं।
खासकर स्कूली शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गुरूजी कि आज्ञा का पालन करना दाईत्व बनता है।
उनकी सही बातों को ध्यान से सुनकर अपने मन में बसा लेना चाहिए किसी भी गुरु अपने पढ़ाये हुए शिष्य कि कामयाबी पर प्रश्न होते हैं।
चेंबर अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि छोटे लाल सोनी ने कहा कि इन 6 छात्रों से प्रेरणा लेकर आप सभी विद्यार्थियों को भी मन लगाकर पढ़ना है और किसी भी परीक्षा में अबल आना है आपको भी सम्मानित किया जाएगा।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों ने भी बच्चों कि उज्वल भविष्य कि कामना किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय से मेधा छात्रवृत्ति सहित अन्य परीक्षाओं में काफी संख्या में बच्चे सफलता प्राप्त करते रहे हैं और आने वाले समय में भी करते रहेंगे।
मौके पर प्रधानाध्यापक विरेन्द्र नाथ मिश्रा, सहायक शिक्षक अंकज कुमार, नीलम देसाई सहित अन्य शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।