चतुर्थ वर्गीय पदों पर बहाली मे पलामू वासियों को प्राथमिकता देते हुए परीक्षा लेना सुनिश्चित करे हेमन्त सरकार:झारखण्ड क्रांति मंच।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने गुरुवार को मेदिनीनगर के पटेलनगर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जिले में चतुर्थ वर्गीय पदों पर बहाली में आरक्षण रोस्टर का पालन कर पलामू वासियों को प्राथमिकता देते हुए परीक्षा के माध्यम से हेमन्त सरकार को बहाली सुनिश्चित करनी चाहिए। झारखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट में पूर्नविचार याचिका दाखिल कर सभी बर्खास्त अनुसेवकों का पक्ष मजबूती से रखते हुए उनके समायोजन पर अवश्य विचार करना चाहिए। आगे बयान में जेकेएम अध्यक्ष ने कहा है कि पलामू में चतुर्थ वर्गीय पदों पर मात्र 585 बेरोजगारों की बहाली का विज्ञापन ऊंट के मुंह में जीरा के फोरन की लोकोक्ति को चरितार्थ करता है। जिस तरीके से मुख्यमंत्री जी के परीक्षा लेने के जबानी आश्वासन के बाद भी पलामू उपायुक्त समेत स्थापना के अधिकारी ने अनभिज्ञता जाहिर कर हजारों बेरोजगारों को अंधेरे में रखा है। वह बहुत सारे सवालों को जन्म दे रहा है फिर क्यों नहीं मैट्रिक में सिर्फ ऊंचे प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों से ही आवेदन मांगे गए क्यों हजारों बेरोजगारों से जाति, स्थानीय प्रमाण पत्र व पोस्टल ऑर्डर आदि के नाम पर हजारों रुपये खर्च करवाकर विज्ञापन भरने पर मजबूर किया गया। बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि राज्य में 25 वर्षों के कालखंड में कार्यपालिका का बेड़ा गर्क हो गया है एक-एक अधिकारी/कर्मचारी को कई विभागों का प्रभार देकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है। यहां के भ्रष्ट राजनेता व नौकरशाह नियोजन नीति अब तक नहीं बनाकर जेपीएससी से लेकर चतुर्थ वर्ग तक की न्यूक्तियों में अपना कुत्सित व कलंकित जलवा दिखला चुके हैं। अगर पलामू में चतुर्थ वर्ग की बहाली में भ्रष्ट कार्य संस्कृति को फिर अपनाया गया तो उग्रत्तर आन्दोलन छेड़ दिया जाएगा। बयान के अंत में झारखण्ड क्रांति मंच के अध्यक्ष ने दलित समाज से आनेवाले पूर्व मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस के सुरक्षागार्ड को वापस लेने के सरकार के निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए अविलम्ब पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराने की मांग किया है।

पलामू न्यूज Live

 “ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें