पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम को मोहर्रम में तंजीमूल अंसार कमेटी के द्वारा पगड़ी व शॉल भेंटकर भव्य सम्मान दिया गया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में मोहर्रम पर्व के पावन अवसर पर आपसी भाईचारे और सौहार्द का एक अद्भुत दृश्य छह मुहान चौक पर देखने को मिला। शहर के विभिन्न कमेटी के द्वारा एक से बढ़कर एक डीजे साउंड सिस्टम और ताजिया जुलूस लाया गया जो शांति से मुहर्रम त्योहार हुआ संपन्न। इस अवसर पर तंजीमूल अंसार कमिटी के सदस्यों द्वारा पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम को पगड़ी व शॉल भेंटकर भव्य सम्मान दिया गया।
यह सम्मान कार्यक्रम मोहर्रम कि जुलूस को शांतिपूर्ण संचालन और प्रशासनिक सजगता को लेकर डीआईजी के कुशल नेतृत्व की सराहना के रूप में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर शहर थाना के एसआई कालिका राम, एएसआई रामजी दास और ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद समेत कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।