कोट खास पंचायत में एक गरीब परिवार को रहने का शरण नहीं, इस बारिश में प्लास्टिक ढक कर रहने पर विवस।

पलामू न्यूज Live//गरीबी क्या होती है एक गरीब आदमी से पूछो रिश्वत खोर क्या जानेंगे, भूख क्या होती है भूखा आदमी से पूछो मुफ्त खोर क्या जानेंगे। ये शब्द तब याद आता है जब एक लाचार बेबस व्यक्ति आपको कहीं दिखाई देता है। गरीबी से बेतहाश के शरीर पर फटे पुराने कपड़े कई दिनों से उसके मुंह में एक निवाला न गया हो। भुख के मारे तड़पता शरीर के कुछ हिस्सों से सुगबुगाहट सिर्फ, कहने के लिए उसके दोनों आंखों से बहता हुआ आंसू देखने के बाद किसी भी कठोर दिल इंसान को भी वो पल अंदर से झकझोर कर रख देगा। आइए आपको दिखाते हैं ऐसा ही प्रस्थिति से जूझता हुआ पलामू के एक गरीब परिवार। आगे आपको जो खबर दिखाने जा रहा हूं वो कोई काल्पनिक कहानी नहीं ये हकीकत झारखंड राज्य के पलामू जिला अंतर्गत पांकी विधानसभा का है। पलामू जिला के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत कोट खास पंचायत के सीताडीह कुशवाहा टोला में गरीब ममता की ज़िंदगी इन दिनों बदहाली और बेबसी की दंश झेल रही है। मुसलाधार बरसात में इस समय वह प्लास्टिक की एक कमजोर छत के नीचे अपने बीमार पति और चार मासूम बच्चियों के साथ रहने को मजबूर है। ममता के कच्चे घर की स्थिति देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी न दीवार न दरवाज़ा, सिर्फ आसमान से टपकती खपरैल छत और पानी से भींगे मिट्टी मे दबता हुआ फर्श।

वादा किया वोट लेने के लिए जितने पर मकान नहीं मिला।

पुछने पर ममता कुमारी ने बताया कि चुनाव से पहले वर्तमान विधायक जी की पत्नी उनके घर आई थीं। उन्होंने आवास दिलाने का वादा किया और फोटो खिंचवाकर चली गई लेकिन उसके बाद आज तक किसी ने दोबारा खबर तक नहीं लेने आया। पति बीमार हैं चार बच्चियां हैं कोई सहारा नहीं कैसे चलेगा परिवार कोई सुनने वाला नहीं ये बाते कहते हुए ममता फफक कर रो पड़ी। उसकी आंखों से निकले आंसू उसकी वर्षों की तकलीफ और उपेक्षा को बयां कर रही थी। उसके पड़ोसी लोगों ने बताया कि नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड में ममता कुमारी जैसा गरीबी मे जीवन यापन करने वाला कोई भी परिवार नहीं होंगे जिन्हें अब तक आवास योजना या कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिला है। गांव वालों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग किया है कि ममता कुमारी जैसे ज़रूरतमंदों को तुरंत आवास योजना का लाभ दिलाया जाए, ताकि वह इस बरसात में सुरक्षित रह सके।

पीएम आवास का रजिस्ट्रेशन हुआ है ममता को आवास योजना का लाभ मिलेगा:जुली सिंह।

कोट खास पंचायत के मुखिया जुली सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमें इस बात कि जानकारी मिली है कि ममता कुमारी सीताडीह कुश्वाहा टोला की निवासी हैं जिनकी कच्चा खपरैल मकान इस बारिश में गिर रहा है जिसे लेकर हमे भी चिंता है। पीएम आवास योजना में रजिस्ट्रेशन हुआ है घबराने की बात नहीं है इस बार सवंत: आवास मिलेगा।

बहुत जल्द ममता का आवास योजना का लाभ मिलेगा:बिडियो।

वही इस संबंध में नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमें इस बात कि जानकारी प्राप्त हुई है बहुत जल्द पीड़िता ममता कुमारी को आवास योजना का लाभ मिलेगा। प्रखंड कार्यालय में आकर आवास के लिए आवेदन जम्मा करें।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें