फार्च्यूनर का सपना दिखाकर साईबर ठगो ने पांकी विधायक को लगाया लाखों का चूना।

पलामू न्यूज Live//देश में साईबर ठगी चरम पर है कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन ठगी का खबर आप नहीं सुनते हैं इस पर सरकार सख्ती तो बरत रही है पर साईबर ठगो ने विभिन्न हथकंडा अपना रखा है जिसके बदौलत आपको ठगी का शिकार होना पड़ता है। आइए आपको बताते हैं झारखंड में एक एमएलए को साईबर ठगो ने कैसे अपने चंगुल में फंसाकर किया उनसे लाखों रूपये का ठगी। झारखंड राज्य के पलामू जिला अंतर्गत ही पांकी विधानसभा आता है जहां से लगातार दुसरी बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक बने हैं कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता उन्होंने साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। साईबर ठगों ने विधायक से 1.27 लाख रुपये की निडरता से ठगी कर ली और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है। पैसा देने के बाद विधायक को जब उन से संपर्क नहीं हो पाया तो साइबर थाने में लिखित आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है।

फॉर्च्युनर का सपना दिखाकर साईबर ठगो ने पांकी विधायक को लगाया लाखों का चूना।

साईबर थाने में दिए गए आवेदन के माध्यम से पांकी विधायक ने बताया कि 26 जून की सुबह करीब 9 बजे उनके मोबाइल पर रितेश नाम के एक शख्स का कॉल आया। उसने खुद को जीएसटी अधिकारी बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा में जब्त गाड़ियों की नीलामी हो रही है। उस ठग ने विधायक के व्हाट्सऐप पर कुछ गाड़ियों की तस्वीरें भेजीं जिनमें एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी थी जो विधायक को पसंद भी आया जिसकी कीमत 12.70 लाख रुपये बताई गई और नीलामी में भाग लेने के लिए 10% एडवांस 1.27 लाख रुपये देने को कहा। जब ये बाते उनके साथ हुई थी तब वे मुंबई में लोकसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक में शामिल होने गए थे। विधायक ने यह काम अपने निजी सहायक सरोज कुमार चटर्जी को ट्रांसफर करवा दी इसके बाद रितेश ने अनूप नामक व्यक्ति का नंबर दिया। जिससे संपर्क करने पर उसने आकाश सिन्हा का बैंक खाता नंबर शेयर किया। विधायक ने उसी खाते में 1.27 लाख रुपये जमा करा दिए पैसे देने के बाद ठगों ने उन्हें एक फर्जी रसीद भी भेज दी और उसके बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। जब उन से संपर्क नहीं हो पाया तो पांकी विधायक ने साइबर थाने में रितेश कुमार, अनूप कुमार और आकाश सिन्हा ये तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है देखना अब यह है कि विधायक से ठगी करने वाला को पुलिस गिरफ्तार करती है या फिर साईबर ठगो को पकड़ना पुलिस कि बस की बात नहीं है। पलामू न्यूज Live टीम कि ओर से आप सभी देशवासियों से निवेदन है। किसी भी अनजान व्यक्ति चाहे वह अपने आप को कोई भी बड़ा अधिकारी बताता है उसे बिना जाने-बुझे उस पर विश्वास न करें। नहीं तो आपकी एक ग़लती खुद आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकती है। जय हिन्द

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM सुनें