झरकटिया के एक युवक लापता, परिजन थाना में गुमशुदगी का कराया मामला दर्ज।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत हरतुआ पंचायत के झरकटिया गांव निवासी विश्वनाथ राम अपने 19 वर्षीय पुत्र सुजीत राम कि गुमशुदगी का मामला लेस्लीगंज थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि मेरा पुत्र सुजीत राम दिनांक 12 अप्रैल 2025 से अपने घर ग्राम झरकटिया से लापता है परिवार द्वारा कई स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उसका कद-काठी साधारण मोटाई सांवला रंग 5 फिट 4″ लम्बाई है जों कथा हांफ पैंट और काला टी-शर्ट पहने हुए है दाहिने कोहली में जले का निशान है उसकी दिमागी हालत ठीक-ठाक नहीं रहता है।
इससे पूर्व में भी कई बार वह घर से कहीं भाग जाता था पर तुरंत घर वापस आ जाया करता था लेकिन इस बार एक पखवाड़े हो गया और अभी तक उसकी कही कोई सुराग नहीं है।
विश्वनाथ राम ने बताया कि हमारे तीन लड़के और दो लड़कियां हैं जिससे दो लड़के का दिमगी हालत ठीक नहीं रहता है सुजित मंझले लड़का है। छोटा लड़का का भी दिमागी हालत ठीक नहीं रहता है पर सुजीत से वह कुछ कम है।
इनके इलाज में लाखों रुपए खर्च कर दिए हैं कोई ऐसा डॉक्टर नहीं है जहां इसका इलाज नहीं कराया है लेकिन इसके दिमागी संतुलन ठीक नहीं हुआ किसी प्रकार से मजदूरी कर घर परिवार चलाते हैं।
15 दिन से सुजीत की गुमशुदगी से घर परिवार का हाल बेहाल है परिजन अपने स्तर से सभी जगह पर खोज बिन कर हार चुके हैं।
लेकिन कहीं कोई उसकी सुराग नहीं मिल रहा है परिजनों का आम लोगों से अपील यदि किसी सज्जन को इस युवक के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर जानकारी देंगे संपर्क सूत्र: विश्वनाथ राम मोबाइल नंबर 7320048054, 7488505515
“लेस्लीगंज थाना प्रभारी ने क्या कहा”
लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता में कहा कि झरकटिया गांव निवासी विश्वास राम अपने 19 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार की गुमशुदगी का एक आवेदन लेस्लीगंज थाना में दिए हैं। जो 12 अप्रैल 2025 कि रात्रि में बिन बताए अपने घर से गायब है जिसकी हमारी ओर से जांच पड़ताल की राह जा रही है अभी तक थाने को नया कोई सुराग नहीं मिली है।
आगे की प्रक्रिया जारी है पुलिस हर एग्ल से जांच मे जुटी हुई है।