पलामू में चलती जाइलो में लगी आग, ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से बचीं 10 लोगों कि जान।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिला अंतर्गत पांकी विधानसभा के तरहसी थाना क्षेत्र से शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक जाइलो कार में शुक्रवार को रेड़मा चौक के पास अचानक आग लग गई। इस घटना के वक्त कार में महिलाएं और बच्चे समेत करीब 10 लोग सवार थे। समय रहते पलामू ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। बतादें कि जैसे ही जाइलो रेड़मा चौक पहुंची वहां मौजूद लोगों ने देखा कि कार के पिछले हिस्से से धुआं निकल रहा है। देखते ही देखते कार में आग की लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रुकवाया। सबसे पहले सभी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और पास के दुकानदारों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया कार सवार सभी लोग सकुशल हैं। उन्होंने बच्चों और महिलाओं को ऑटो की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया, जबकि जाइलो को नजदीकी गैराज में भिजवाया गया। स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक प्रभारी की सूझबूझ और हिम्मत की सराहना की है अगर कुछ देर और हो जाती तो यह घटना एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी। वैसे इस घटना कि अंदेशा को पलामू में लगातार बढ़ रही तापमान की वजह और लम्बी दूरी तय करना बताई जा रही है। घटना के दिन शुक्रवार को पलामू की तापमान भी 43.3 डिग्री सेल्सियस पर थी। मौके पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने बताया कि इस चिलचिलाती गर्मी में लम्बी दूरी की सफ़र तय करने वाले गाड़ीयों के चालक सतर्कता के साथ अपने गन्तव्य तक जाएं। बीच-बीच में रूक कर वाहन की टायर और हिटिंग इंजन को जांच परख करते रहें तब आप इस गर्मी में किसी भी वाहन से लम्बी दूरी की यात्रा सफलता से तय कर सकते हैं।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें