रामनवमी पर्व में ड्रोन कैमरे से निगरानी, सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीताम्बरपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रामनवमी पर्व शांति से मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेटा सीओ सुनील कुमार सिंह ने किया। जहां काफी संख्या में लेस्लीगंज के पुलिस जवान एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी लेस्लीगंज थाना में शामिल हुए।
फ्लैग मार्च लेस्लीगंज थाना से निकलकर हनुमान मंदिर होते हुए कोर्ट खास पंचायत भवन ठाकुरबाड़ी मंदिर कोट खास बस्ती से मुस्लिम मुहाल्ला पूर्व विधायक आवास से गांधी चौक होते हुए ढे़ला चौक कुराईन पतरा से होकर पुनः गांधी चौक के रास्ते लेस्लीगंज थाना में आकर फ्लैग मार्च को समाप्त किया गया।
मौके पर नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेटा ने कहा कि रामनवमी पर्व शांति सद्भावना के साथ मनाएं इस त्योहार के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
वहीं सीओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी उत्सव शांति और प्रेम का त्योहार है इस पर्व को आपसी प्रेम में लीन हो कर मनाएं जिससे किसी प्रकार का विघ्न न उत्पन्न हो। लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी भी त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ मिल-जुलकर मनाना चाहिए।
रामनवमी पर्व हिंदुओं का खास त्योहार होता है इसलिए सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की टीपा-टिप्पणी करना प्रशासन की ओर से वर्जित है। क्योंकि सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है पकड़े जाने पर उनके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया चलाने वाले फेसबुक व्हाट्सएप पर कहीं से भ्रामक वीडियो या फोटो आती है तो उसकी बिना पुष्टि के कहीं शेयर नहीं करना है इसकी सूचना नजदीकी थाना को दें आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। खास त्योहारों में वाहन चलाते समय विशेष ध्यान देना है नशा कर बाइक नहीं चलाना, बाइक पर ट्रिपल लोडिंग बिना हेलमेट के बाईक ड्राइव करने पर बिल्कुल प्रतिबंध लगाई गई है।
इस फ्लैग मार्च में शामिल राजद प्रखंड अध्यक्ष एवं चेंबर महामंत्री तनवीर आलम ने कहा कि नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड क्षेत्र में किसी भी समुदाय का त्योहार शांति और सौंहार्द के साथ आपसी भाईचारे से मिलजुल कर मनाई जाती है।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व इसलिए थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेटा, सीओ सुनील कुमार सिंह मुख्य रूप से कर रहे थे। फ्लैग मार्च में भांगड़ा बाजा एवं ड्रोन कैमरा का भी व्यवस्था किया गया था सभी चौक चौराहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी।
मौके पर अंचल निरीक्षक रितेश रंजन तिवारी, चेंबर अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि छोटे लाल सोनी, मुखिया पति सह समाजसेवी बिरेंद्र कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह चेंबर महामंत्री तनवीर आलम, सब-इंस्पेक्टर बिक्रम शील, राजू मांझी, एएसआई अमर कुमार बाउरी, हरेंद्र प्रसाद, इद्रीस समेत थाना के दर्जनों जवान सामिल रहे।