पलामू में नाबालिक लड़की के बलात्कारी हत्यारे को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी दिलवाए प्रशासन- रूचिर तिवारी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने बेलवाटीका कांदू मुहल्ला स्थित 10 साल की नाबालिक लड़की के दुष्कर्म के घटना के बाद गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके परिवार जनों से मुलाकात कर रेड़मा कोयल नदी घाट पर दाह संस्कार में शामिल हुए। इस घटना के बाद मृतक के पिता एवं रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था जहां रूचिर कुमार तिवारी ने उनके दाह संस्कार में शामिल होकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
श्री तिवारी ने कहा कि यह घटना निर्भया कांड के घटना से भी बड़ी घटना है जिसमें नाबालिक के साथ क्रूरतम जघन्य अपराध कर बलात्कार कर उसकी हत्या कर दिया गया।
अपराधी टिंकू शर्मा जो 35 वर्ष का है अभिलंब उस पर स्पीडी ट्रायल चलाकर विशेष कोर्ट बैठाकर जिला प्रशासन फांसी दिलवाने का काम करें।
बता दें कि कांदू मोहल्ला निवासी टिंकू शर्मा नाबालिक 10 वर्षीय एक लड़की को प्रलोभन देकर बुलाया और अपने खंडहर नुमा घर में उसके साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दिया।
शक के आधार पर परिजनों ने जब उसके घर के करीब पूछताछ करने पहुंचा तो डर से वह भागने लगा भागने के क्रम में उसके सर में चोट भी लगी है। लोगों ने पकड़कर पिटाई करने लगे कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि उसे बच्ची को किसी के पास बेंच दिए हैं।
लेकिन और कड़ाई से पूछ-ताछ किया गया तो उसने कहा कि उसकी हत्या कर दिए हैं पर कहां रखे हैं वह नहीं बताया। उसके घर में जाकर आक्रोशित लोगों ने जब देखा तो नाबालिक लड़की का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है इसकी सूचना टीओपी-2 और शहर थाना को दिया गया।
फिलहाल हत्यारे टिंकू शर्मा पुलिस के गिरफ्त में है चोट लगने के कारण वह घायल है उसकी इलाज किया जा रहा है। लड़की के पिता दैनिक मजदूरी का काम करते हैं उनकी माली हालत भी ठीक नहीं है उनकी तीन बच्चियों ही थी जिला प्रशासन अभिलंब उनको मुआवजा दिलवाने का भी काम करें।
वहीं जिला सचिव श्री तिवारी ने मृतक लड़की के पिता को यह आश्वासन दिया कि वह मृतक लड़की के वकील के रूप में भी निःशुल्क काम करके हत्यारे को फांसी दिलवाने का काम करेंगे।
इससे पहले घटना के बाद सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह परिवार वालों के साथ थे। वहीं दाह संस्कार में सम्मिलित अभय कुमार भूइंया एवं रामजीत राम शामिल हुए होकर मृतक के प्रति गहरी शोक व्यक्ति किया।