पलामू के इंजिनियरिंग कॉलेज बसौरा में छात्र-छात्राएं को गुणवत्ता विहीन मिल रहा है भोजन, छात्रों ने प्राचार्य को दो घंटे तक घेर कर रखा।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बसौरा लेस्लीगंज के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं ने गुरुवार कि शाम को मेस में खराब भोजन की गुणवत्ता को लेकर जोरदार हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लगभग दो घंटे तक प्राचार्य को घेरकर रखा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है। जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है काॅलेज के मेस की दुषित भोजन खाने से कुछ छात्र-छात्राएं अक्सर बिमार रहते हैं।

काॅलेज के प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप छात्र-छात्राओं ने लगाया।

बसौरा इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने काॅलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने पहले भी कई बार इस मुद्दे को लेकर उन्हें अवगत कराया पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सभी छात्रों का एक स्वर में कहना था कि ‘मेस ठेकेदार’ के खिलाफ लगातार शिकायतें की गईं, लेकिन समस्या का कोई सुधार नहीं हुई। भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं होने से मजबूर होकर उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा।

काॅलेज प्राचार्य ने छात्रों को दिया आश्वासन

प्रदर्शन के दौरान बसौरा इंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य एस.के. सिंह लगातार छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे। उन्होंने आश्वासन दिया कि मेस के ठेकेदार को जल्द ही बदला जाएगा और खाने की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। हालांकि छात्र उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुए और देर रात तक प्रदर्शन जारी रखा।

कॉलेज में मेस ठेकेदार का चयन छात्रों कि खुद समिति ही करती है।

कॉलेज प्राचार्य एस.के. सिंह ने कहा कि जब कॉलेज की शुरुआत हुई थी तब बीआईटी मेस मॉडल के आधार पर ठेकेदार की नियुक्ति की गई थी। ठेकेदार की नियुक्ति प्रशासन ने सीधे नहीं की थी, बल्कि इसकी देखरेख छात्रों की एक समिति द्वारा की जाती है। जो मेस में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की निगरानी खुद करती है। उन्होंने स्वीकार किया कि छात्रों की शिकायतें पहले भी हम तक आई थीं, लेकिन ठेकेदार को अचानक हटाना संभव नहीं समझा इसलिए इसमें विलंब तो हुआ है। उन्होंने आज प्रदर्शन के बाद स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया है कि ठेकेदार को बदलने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

छात्रों के पास कोई अच्छा मेस संचालक है तो काॅलेज प्रशासन से करें संपर्क:एस के सिंह।

प्राचार्य ने कहा कि यदि छात्रों के पास कोई अच्छा मेस संचालक है जो बेहतर गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करवा सकता है। तो वे काॅलेज प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और भविष्य में खाने की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित किया जाएगा।

पलामू के इंजिनियरिंग कॉलेज में 800 छात्र-छात्राएं निवासरत हैं।

फिलहाल गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बसौरा लेस्लीगंज में लगभग 800 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिसमें कई छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रावास में रहने वाले छात्रों को खराब भोजन की समस्या लंबे समय से झेलनी पड़ रही थी जिसके कारण गुरुवार को यह विरोध प्रदर्शन हुआ। छात्रों का कहना है कि यदि जल्द ही उचित समाधान नहीं निकाला गया तो वे और बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। वहीं कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में ऐसी समस्याओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें