हरतुआ मुखिया अरविंद शुक्ला ने किया पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास। 

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत हरतुआ पंचायत के ग्राम बैरिया, डबरा एवं सोनेसरई में विकास को प्राथमिकता देते हुए मुखिया अरविंद शुक्ला ने 15वें वित्त आयोग की निधि से बनने वाले PCC पथ निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पंचायत के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देना है। साथ ही मुखिया ने पंचायत वासियों को अश्वस्त किया कि विकास की गाड़ी सिर्फ छोटे कार्यों तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि वे बड़े स्तर पर भी बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

क्षेत्रीय विधायक से मिलकर मुखिया अरविंद शुक्ला कराएंगे बड़ी योजनाएं मंजूर।

मुखिया ने बताया कि क्षेत्र में अधूरी पड़ी योजनाओं को पूरा कराने और नई विकास योजनाओं को मंजूरी दिलाने के लिए वे जल्द ही स्थानीय विधायक से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। शिलान्यास समारोह में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से अपील किया कि वे इनका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं तभी सफल होंगी जब आम जनता इनसे सीधे जुड़कर लाभान्वित होगी। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने मुखिया की पहल की सराहना की और अपनी राय भी दी। लोगों ने जल निकासी स्वास्थ्य सुविधाओं और रोजगार से जुड़ी कई समस्याओं को सामने रखा, जिस पर मुखिया ने कहा कि हर समस्या का समाधान उनकी प्राथमिकता में शामिल है वे इसे जल्द से जल्द पूरा कराने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम के अंत में मुखिया ने कहा कि वे सिर्फ वादे करने में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को धरातल पर उतारने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सबके साथ और सहयोग से ही पंचायत का समग्र विकास संभव है। शिलान्यास स्थल पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने हरतुआ मुखिया अरविंद शुक्ला को गाजे-बाजे के साथ फूल माला से स्वागत किया तत्पश्चात शिलान्यास किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य, सुशील यादव, लाजवंती देवी, द्रौपदी देवी, रामजीत साव, दयानंद गिरी, भोला पासवान, अरविंद मिश्रा, सुशील तिवारी, पवित्री देवी, रिंकी देवी, महावीर साव, सविता देवी, अमरेश साव, झरी साव, विकास साव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें