जुरू और ओरिया से लाखों रुपए का देशी-विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से छापामारी कर जावा महुआ एवं शराब बनाने का उपक्रम को नष्ट किया जा रहा है। जिससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है, अब तो लेस्लीगंज थाना प्रभारी के हाथ अंग्रेजी शराब भी लगी है। एक दिन पहले लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जुरू गांव में मुनी राम के राशन दुकान से हजारों की अंग्रेजी शराब बरामद कर विधि सम्मन कारवाई किया गया है। वहीं दुसरा मामला लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया कला से राजू कुमार गुप्ता थाना प्रभारी के नेतृत्व में लाखों रुपए का देशी-विदेशी शराब एक राशन दुकान से बरामद किया गया है। बतादें कि मंगलवार को लेस्लीगंज थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें लेस्लीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज झा व थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता, एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी और चौकीदार मौजूद थे। पत्रकारों को लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि पलामू पुलिस अधीक्षक महोदया रिष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया मध्य विद्यालय के सामने राशन दुकान में काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब विक्री के लिए रखा हुआ है। उन्हीं के निर्देशानुसार एक टीम गठन कर लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ओरिया मध्य विद्यालय के सामने राशन दुकान में छापामारी किया गया। पुलिस को अपनी ओर आता देख दुकान पर लगी भीड़ इधर उधर भागने लगा पुलिस उस दुकान के करीब पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति दुकान बंद कर भागने लगा लेकिन दौड़ा कर उस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ा व्यक्ति से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो वो अपना नाम नागमणि मेहता और पिता का नाम सकेन्द्र मेहता ओरिया गांव निवासी बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि ओरिया मध्य विद्यालय के सामने एक राशन का दुकान चलाते हैं पुलिस ने पुछा कि आखिर हमें देखकर क्यों भाग रहा था तब उसने कहा कि राशन के दुकान में अंग्रेजी शराब का भी बिक्री करते हैं। लेस्लीगंज पुलिस के द्वारा उस दुकान पर जब छापामारी किया गया तब भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों का देशी विदेशी शराब सामिल है।

पुलिस के छापेमारी में विभिन्न कंपनियों का अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।

किंग फिशर बीयर 650 ML का 81 पीस, किंग फिशर केन 500 ML बीयर 282 पीस, BAD Monkay 500 ML केन बीयर 15 पीस, Mc dowell,s no1 रम 180 ML 30 पीस, Mc dowell,s no1 का व्हीस्की 180 ML 5 पीस, Royal challenge व्हीस्की 180 ML 32 पीस, Royal challenge व्हीस्की 375 ML 20 पीस, रॉयल स्टैग कंपनी का व्हिस्की प्रत्येक में 180 ML 17 पीस, रॉयल स्टैग कंपनी का व्हिस्की प्रत्येक में 375 एमएल 18 पीस, स्टर्लिंग रिजर्व b7 कंपनी का व्हिस्की प्रत्येक में 180 ML 20 पीस, स्टर्लिंग रिजर्व b7 कंपनी का व्हिस्की प्रत्येक में 375 ML 6 पीस, इंपीरियल ब्लू कंपनी का व्हिस्की प्रत्येक में 375 ML 6 पीस, इंपीरियल ब्लू कंपनी का व्हिस्की प्रत्येक में 375 ML 5 पीस, 8 Pm Black कंपनी का व्हिस्की प्रत्येक में 375 एम एल 11 पीस, 8 पीएम ब्लैक कंपनी का व्हिस्की प्रत्येक में 180 ML 8 पीस, 8 पीएम ब्लैक कंपनी का व्हिस्की प्रत्येक में 775 ML 3 पीस, मैजिक मोमेंट कंपनी का बोर्डका प्रत्येक में 180 ML 8 पीस, बाकार्डी लेमन कंपनी का अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 ML 3 पीस, ब्लेंडर प्राइड कंपनी का व्हिस्की प्रत्येक में 375 ML 7 पीस, सिग्नेचर कंपनी का व्हिस्की प्रत्येक में 375 ML चार पीस, टनाका कंपनी का देसी शराब प्रत्येक में 180 ML 95 पीस सामिल है। ज्ञातव्य हो कि लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता जब इस थाना में पदभार ग्रहण किया था उसी समय थाना क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए वादा किया था जिसपर वो खरा उतरते हुए नजर आ रहे हैं। लेस्लीगंज पुलिस द्वारा अन्य जगहों पर अवैध तरीके से शराब बिक्री करने वालों के उपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, अवैध शराब कारोबारियों के उपर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है बहुत जल्द वैसे दुकानों पर छापामारी कर देसी विदेशी शराब का भंडाफोड़ किया जाएगा। इस छापेमारी दल में लेस्लीगंज थाना के पुलिस बल सामिल थे।

‘पलामू न्यूज Live’

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें