प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पलामू के धरती पर पांचवी बार पहुंचे, कांग्रेस और जेएमएम के उपर खुब गरजे बीडी राम के पक्ष में किया जनसभा को संबोधित।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर हवाई अड्डा के पास शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का बीडी राम के पक्ष में चुनावी प्रचार जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो संपन्न हुआ। सर्व प्रथम भाजपा के पलामू सांसद प्रत्याशी बिष्णु दयाल राम ने पीएम मोदी को मंच पर पहुंचते ही फूल माला, अंगवस्त्र व मोमेंटो, शहीद नीलांबर-पीतांबरपुर व श्री राम राधाकृष्ण का प्रतिमा देकर स्वागत किया। वहीं पलामू के इस कार्यक्रम के संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मौज नहीं है मेरे जिंदगी में मिशन के लिए पैदा हुआ हूं, मेरे पास ना साइकिल है ना घर 25 साल में एक पैसे का भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। भगवान स्वरूप जनता को उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लगी। आपने 2014 में अपने एक वोट से कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया आपके एक वोट ने BJP-NDA की सरकार बनाई। 500 साल में जो काम नहीं हुआ आपके एक वोट से वो कार्य पूरा हुआ और आज अयोध्या में राम मंदिर बन गया आपके एक वोट की ताकत से जम्मू कश्मीर में धारा 370 की दीवार को जमीन में गाड़ दिया गया। भारत ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है पहले कोई समय ऐसा नहीं होता था कि देश की सेवा करते – करते नौजवान सीमा पर शहीद ना होते हों, पहले ये हर महीने चलता था आज ये सब बंद हो चुका है ये आपके एक वोट ने किया है। कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया में जाकर रोती थी आज पाकिस्तान दुनियाभर में जा-जाकर रोता है, आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस को पीएम बनाने की दुआ कर रहे हैं, मजबूत भारत आज मजबूत सरकार ही चाहता है, पीएम ने कहा मां भारती का अपमान सहन नहीं करेंगे ये नया भारत है दुश्मन को घर में घुसकर मारता है।

मोदी ने अपनी दिल में दबे सभी बातें पलामू वासियों के जहन में डाल दिया।

पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं करीब 25 साल से सीएम और पीएम के तौर पर देश की सेवा कर रहा हूं आपके आशीर्वाद से मुझ पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। मेरी मां और बहनों की दुआएं मेरे लिए काफी हैं मैं अभी भी सत्ता, प्रतिष्ठा और आराम से दूर हूं मोदी का जन्म सुख-सुविधा के लिए नहीं बल्कि एक मिशन के लिए हुआ है। जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन के नेताओं द्वारा धन संचय के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने उनके भ्रष्ट आचरण की निंदा की और उनके स्वार्थी इरादों की तुलना विकसित भारत के अपने विजन से की उन्होंने कहा मेरे उत्तराधिकारी आप सभी, आपके बच्चे, आपके पोते-पोतियां हैं। उन्होंने हर भारतीय को सशक्त बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि उनकी सरकार की योजनाओं का गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ा है। प्रधानमंत्री ने पलामू का उदाहरण दिया जहां आकांक्षी जिला कार्यक्रम जैसी पहलों ने बुनियादी ढांचे और जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार किया है।  पलामू में महत्वाकांक्षी जिला कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले और बाद में आज बहुत बड़ा अंतर है। उन्होंने इस क्षेत्र में पक्के घरों, बिजली की पहुंच और डिजिटल कनेक्टिविटी में वृद्धि का उल्लेख किया। कांग्रेस और उसके सहयोगियों के खिलाफ चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दर्शकों को आरक्षण नीतियों को कमजोर करने और राजनीतिक लाभ के लिए संसाधनों का दोहन करने के उनके इरादों के बारे में आगाह किया। उन्होंने लोगों से ऐसी विभाजनकारी राजनीति को खारिज करने और भाजपा- एनडीए गठबंधन का समर्थन करने का आग्रह किया है। जिसने लगातार आदिवासियों और हाशिए के समुदायों के हितों को प्राथमिकता दी है पिछले 10 वर्षों में मोदी ने आपको एक पक्का घर, बिजली, गैस, पानी दिया है। उन्होंने लोगों से आगामी चुनावों में अपना समर्थन जारी रखने का आग्रह किया प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक भारतीय के कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और पलामू के लोगों से 13 मई को विकास और प्रगति के लिए वोट करने का आह्वान किया।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें