अडानी अंबानी जैसे बड़े कॉर्पोरेट पक्षी सरकार को हराने के लिए हसुआबाली में वोट दे : सूर्यपत सिंह।

पलामू न्यूज Live// भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अभय कुमार भूइंया जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, सुरेश ठाकुर, अभिषेक भूइंया ने छतरपुर अंचल के ग्राम -चरू, भलही, टेनपा, सरवसवा आदि दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान किया एवं आम जनता से मिलकर भाकपा के उम्मीदवार अभय कुमार भूइंया के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। मौके पर वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी शुरू से इस इलाका में गरीब में किसान मजदूर के हित में काम करते आई है।
जमींदार परिवार से जमीन छीनकर गरीबों के बीच बांटने का काम किया है और आज जरूरत है अडानी अंबानी जैसे बड़े कॉर्पोरेट पक्षी सरकार को हराने के लिए हसुआ वाली में वोट दे।
जिला सचिव श्री रुचिर तिवारी ने कहा कि पलामू जिला के एकमात्र युवा, कर्मठ शिक्षित एवं स्थानीय प्रत्याशी पलामू के पुत्र को भाकपा में उम्मीदवार बनाया है।
पलामू वासी एकमत होकर एक राय होकर गरीब मजदूर दलित पिछले की आवाज की पार्टी को जीतने का संकल्प लें एवं पलामू के विकास में एक नई गाथा लिखें।
झूठ बोलने वाले भाजपा के सांसद बीडी राम को हराकर यहां की जनता वापस उन्हें बक्सर भेजने का काम करें।
इस बैठक में नरेश राम, सजीवन भूइंया, रामसागर राम, रानती देवी, लखन राम, मोमुदीन अंसारी, बिनोद भूइंया सहित कई लोग उपस्थित थे।