पलामू के ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह का विदाई नहीं सम्मान समारोह हुई क्योंकि पलामू से इनकी विदाई नहीं हो सकती है : दीपक तिवारी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में तैनात ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह का ट्रांसफर तो पलामू से हो गया लेकिन जिले वासियों से जो स्थापित था प्रेम उसे कोई ट्रान्सफर नहीं कर सकता है उनकी याद हमेशा सताती रहेगी। जिन्हें आराम करते हुए नहीं देखा गया वो चिंतामुक्त चेहरे की पहचान है सब इंस्पेक्टर रामजीत सिंह। पब्लिक फ्रेंडली पुलिस अधिकारी की कमी है जिसकी कमी रामजीत सिंह के तबादले के बाद पलामू को खलेगी। रामजीत सिंह का विदाई नहीं सम्मान समारोह है क्योंकि पलामू से इनकी विदाई नहीं हो सकती है यहां के लोगों से वो अथाह प्रेम करते थे। ये बातें कही इंडियन रोटी बैंक के राष्ट्रीय उप प्रभारी दीपक तिवारी जब पदोन्नति के उपरांत स्थानांतरित होने पर आवासीय कार्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर दीपक तिवारी ने बताया कि कोरोना काल जैसी आपदा से रामजीत सिंह ने सेवादार की भूमिका निभा कर पलामू को ऋणी बना दिया पलामू से जुड़ाव भी बना रहेगा और भविष्य उज्जवल रहेगा यही मंगलकामना है। वहीं माटी कला बोर्ड के सदस्य सह संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने प्रमोशन होने पर सब इंस्पेक्टर रामजीत सिंह को बधाई देते हुए वापस पलामू आगमन का न्योता दिया। साथ ही विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित करने पर सेवादार दीपक तिवारी की प्रशंसा की। सम्मान समारोह के दौरान पलामू आगमन पर सतबरवा, पीपराटाड़, टीओपी फोर, टीओपी टू और यातायात निरीक्षक के सफर को जीवन का यादगार पल बताया। साथ ही पलामू में मिले अपनापन को घरेलू संबंध से जोड़कर सबको साथ स्नेह देने के लिए आभार जताया इस विदाई सह सम्मान समारोह का संचालन आलोक पाण्डेय ने किया। मौके पर मौजूद अधिवक्ता यशवंत तिवारी, सर विनोद सिंह, सब इंस्पेक्टर इंद्रदेव पासवान, परवेज अख्तर, राकेश तिवारी मिकू, ललन प्रजापति, शशिकांत तिवारी, दक्ष तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार नीलकमल मेहरा, ए पी लकी, प्रभू दयाल तिवारी, श्रवण सोनी, संतोष श्रीवास्तव, नीतेश तिवारी, दीपक तिवारी, रूपेश तिवारी समेत अन्य कई लोगों व पुलिसकर्मियों ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें