लेस्लीगंज में पेयजलापूर्ति बंद होने से क्यों मचीं है हाहाकार, क्या कारण है कि अपने मर्जी से कर्मी करते हैं बंद और चालू।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत एकमात्र पेयजलापूर्ति योजना के तहत पांच पंचायतों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति कि जानी है। जिसमें लेस्लीगंज, पुर्णाडीह, कोटखास, कुराईनपतरा व नौडीहा के कुल तीन जलमीनार (पानी टँकी) से क्रमश लेस्लीगंज 5 लाख लीटर,धनगांव 5 लाख लीटर व पुर्णाडीह 3.5 लाख लीटर से 31 गांवों के लगभग 5 हजार घरों तक पाईप लाइन के माध्यम से पेयजलापूर्ति होता है जो दो दिनों से बंद है।

कर्मियों को छह माह से नहीं मिला है मानदेय की राशि।

पेयजलापूर्ति बंद होने के पीछे कर्मियों को गत छह माह से अधिक समय से मानदेय राशि का भुगतान न होना बताया गया है। पेयजलापूर्ति बंद होने से क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वहीं पेयजलापूर्ति योजना के अध्यक्ष सह कुराईनपतरा पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने तत्परता दिखाई और कोट खास स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) पहुंचा और कर्मियों को समझा बुझाकर प्लांट के पम्प को चालू करने का आग्रह किया। उन्होंने यथाशीघ्र सभी पंचायतों से जलकर संग्रह करवाकर यथाशीघ्र मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया। अध्यक्ष के आश्वासन पर पेयजलापूर्ति योजना से जुड़े कर्मियों ने पुनः पेयजलापूर्ति चालू करने की बात कही। बहु पंचायत ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के अध्यक्ष सह कुराईनपतरा पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने बताया कि प्रखंड के कोटखास स्थित 24 करोड़ की राशि से यह योजना तैयार किया गया था किंतु संवेदक द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नही किया गया जिससे पांच पंचायत के 31 गांवों में पाईपलाइन नही बिछने के कारण सभी गांवों में पूर्णतः पेयजलापूर्ति नही होता हैं। प्राक्कलन के अनुरूप कार्यं नही होने से हमेशा पाईपलाइन को मरम्मती कराना पड़ता है जिसमें अनावश्यक राशि खर्च होता है। जनता द्वारा समय से जल कर नही देने व जलसहिया द्वारा पूर्णतः सहयोग नही करने के कारण भी जल कर की वसुली नही हो पाता जिससे कर्मियो को समय पर मानदेय का भुगतान होने में समस्या हो जाता है। अध्यक्ष द्वारा इस योजना से जुड़े सभी लाभुकों से आग्रह किया गया है कि आप सभी ससमय जल कर जमा करें ताकि निकट भविष्य में पुनः इस दंश का सामना न करना पड़े।

पूर्णडीह पंचायत को क्यों नहीं दिया जाएगा पानी।

मौके पर समिति के अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया कि समिति ने निर्णय लिया है कि पूर्णाडीह पंचायत का जलसंयोजन (कनेक्शन) की राशि व जलकर वसूली में सबसे दयनीय स्थिति होने तथा उक्त पंचायत की कोई भी जल सहिया बैठक में उपस्थित नहीं होने व उनकी कार्य करने की कार्यशैली भी ठीक नहीं है। जबकि शुक्रवार को आपातकालिन बैठक होने के बावजूद भी उनकी उपस्थिति नगण्य थी। इसलिए उस पंचायत से जलसंयोजन व जल कर राशि का अंश भाग भी जब तक जमा नही होता है तब तक समिति के निर्णयानुसार उक्त पंचायत की पेयजलापूर्ति बंद रहेगी। साथ ही अध्यक्ष ने कड़ी शब्दों में लोगों को चेताया कि जो भी पानी का सप्लाई बिना कनेक्शन लिए ले रहे हैं वे यथाशीघ्र कनेक्शन करा ले तथा अवैध तरीके से लगा टुलु मोटर पंप भी हटा दे वरना पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई भी किया जाएगा।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें