पवन सिंह आरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से किया इंकार।

पलामू न्यूज Live//भोजपुरी एक्टर पावर स्टार पवन सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार। उन्होंने X पर जानकारी देते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया। लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा”। सुत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पवन सिंह आरा से सांसद का टिकट लेना चाहते थे।
लेकिन उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा ने सांसद का चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जिससे पवन सिंह नाखूश हैं।
ज्ञातव्य हो कि बीते जनवरी महीने में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह इशारा भी किया था कि उन्हें अगर आरा से टिकट मिलेगा तो वे चुनाव लड़ेंगे जिसकी पूरी तैयारी कर लिया गया था।
परन्तु शनिवार को भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। लेकिन आसनसोल से उन्होंने चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं पवन सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा कई माह से चल रही थी।
भाजपा कार्यालय की ओर से 16 राज्यों के 195 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट में उनका भी नाम था।
पवन सिंह के इस ऐलान के बाद TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ये बंगाल की लोगों की ताकत है यहां खेला शुरू होने से पहले खेला हो गया।