मुखिया संघ के प्रतिनिधि मंडल नये थाना प्रभारी से औपचारिक मुलाकात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित रखने का किया अपील।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मंदीप मेहता के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया व मुखिया प्रतिनिधिमंडल लेस्लीगंज थाना में नवपदस्थापित थाना प्रभारी श्री राजू कुमार गुप्ता जी से औपचारिक मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं थाना प्रभारी से मुलाकात के बाद प्रतिनिधि मंडल ने आशा व्यक्त किया कि नये थानाध्यक्ष महोदय क्षेत्र में अमन चैन व शांति व्यवस्था कायम रखेंगे।
लेस्लीगंज थाना के नये थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने प्रतिनिधि मंडल को अश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था व अमन चैन कायम करने हेतु भरपूर प्रयास करेंगे पुलिस-पब्लिक का सम्बंध पूर्व से मधुर ही रहेंगे।
लेस्लीगंज के नए थाना प्रभारी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में लेस्लीगंज मुखिया रेखा देवी, कुराईन पतरा मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार, पिपराखुर्द मुखिया प्रतिनिधि शैलेश सिंह, नीलांबर-पीतांबरपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष छोटेलाल सोनी शामिल थे।