बारी गांव के हरिजन टोला में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी कि जयंती बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बारी के हरिजन टोला में गुरु रविदास जी कि 647वीं जयंती शनिवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पंचायत बारी के मुखिया निरोतमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरुआत किया। इसके पूर्व मुखिया ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया निरोतमा कुमारी ने कहा कि हम सभी को इनके बताएं हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।
हमे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए जी जान से कोशिश करना चाहिए तब समाज विकसित होगा।
आपस में लड़ाई झगड़े न करें ए सब करने से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है।
मैं आप सब से वादा कि थी संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करने का।
वो इसी हरिजन टोला में 14 अप्रैल 2024 को स्थापित करुंगी मैं अपने वादे को पूरा कर आप सब का आशीर्वाद प्राप्त करुंगी।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला परिषद सुधा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य जुबैर खान, अजय उरांव, समाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा, शिक्षक विदेशी राम, प्रमोद कुमार राम, डीलर राजकुमार राम, डीलर संजय कुमार, कुनेशवर मोची, भागेश्वर मोची, शिव राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।