डीएमओ आनंद कुमार ने क्रशर संचालको को एक सप्ताह के अंदर कागजातों की सत्यापन के लिए बुलाया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन कि रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार छतरपुर पहुंचे। जहां छतरपुर थाना क्षेत्र के चराई एवं बरडीहा में संचालित हो रहे दर्जनों क्रशरों की जांच के क्रम में डीएमओ ने विभाग द्वारा बंद क्रशरों का सत्यापन भी किया,जबकि संचालित क्रशरों पर पहुंच कर स्टाॅक चिप्स समेत अन्य नियमों की जांच की। जांच के दौरान डीएमओ ने संचालको को स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकार के द्वारा जो क्रशर संचालन को लेकर नियम बनाए गए है उसके तहत ही क्रशर का संचालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नियम विरूद्ध क्रशर संचालन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के क्रम में डीएमओ आनंद कुमार ने क्रशर संचालको को एक सप्ताह के अंदर कागजातों की सत्यापन को लेकर बुलाया एवं निर्देशित किया कि सत्यापन नहीं कराए जाने पर नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इन क्रशरों की हुई जांच।
जयमाता स्टोन मौजा बरडीहा, जयमाता दी स्टोन चराई, जय शतचंडी स्टोन बरडीहा, नैतिक स्टोन चराई, विष्णु स्टोन बरडीहा, मां टेडिग स्टोन, चराई वासुदेव स्टोन, चराई बजरंग स्टोन, बरडीहा श्री राम स्टोन, बरडीहा गुप्ता स्टोन, बरडीहा सर्व जय मां लीलोरी स्टोन, चराई वैष्णव माता चिप्स, चराई मां स्टोन क्रशर, जय मां स्टोन, महादेवा चिप्स बरडीहा, जय मां विध्वाशनी स्टोन बरडीहा, अशोक कुमार सिंह, बरडीहा के नाम शामिल है।
इन पांच बंद पड़े क्रशर का हुआ सत्यापन।
छतरपुर क्रशरों की जांच करने पहुंचे डीएमओ आनंद कुमार ने बंद पड़े जय माता स्टोन, जय शतचंडी स्टोन, वासूदेव स्टोन, श्री स्टोन एवं गुप्ता स्टोन की जांच की। डीएमओ ने बताया कि विभागीय स्तर से बंद किए गए क्रशर बंद पाए गए।
पाटन में ईट भट्ठा का भी किया गया निरीक्षण।
पलामू उपायुक्त के निर्देश के आलोक में डीएमओ आनंद कुमार पाटन में संचालित ईट भटटा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में मौजा साकनपिडी़, संचालक शशि भूषण प्रसाद एवं मौजा गहरपथरा, संचालक शिवदीप सिंह एवं मौज हिसरा संचालक राकेश कुमार सिंह के ईट भटटा का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।