संत मरियम विद्यालय से बोर्ड परीक्षा देने जाने वाले बच्चों को दही गुड़ खिला कर चेयरमैन अविनाश देव ने किया विदा।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हो गई है अलग-अलग चयनित विषयों की परीक्षा निर्धारित है। आज से संत मरियम विद्यालय के बच्चों के बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो गई। इस मौके पर संत मरियम आवासीय विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने सभी बच्चों को समूह में बुला कर मानसिक तौर पर बच्चों को सशक्त किया।
बच्चों के हौसला के साथ शांतिप्रिय ढंग से एकाग्र हो कर इम्तिहान लिखने का नसीहत दिया दही गुड़ खिला कर उन्हें परीक्षा केंद्र के लिए विदा किया गया।
आवासीय विद्यालय में रहने वाले बच्चों को अपने मां पिता अभिभावक की कमी न खले इसके लिए परीक्षा हॉल तक वे खुद सशरीर उपस्थित रहें।
बच्चों को उत्प्रेरित करते हुए अविनाश देव ने कहा की परीक्षा हॉल सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहे, और आप प्रत्येक प्रश्न को आत्मविश्वास के साथ हल करें।
सभी परीक्षा में आपको कामयाबी मिलेगी आपकी लगन और मेहनत अवश्य रंग लाएगी।
जीवन की गाड़ी सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए बोर्ड परीक्षा में बेहतर करने का प्रयास करना है।
बोर्ड परीक्षा आगे के बेहतर पढ़ाई का आधारभूत संरचना है इसलिए बोर्ड की उत्कृष्टता आपका भविष्य तय करेगा मैं आप सबों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।