लेस्लीगंज बुढ़वा बाबा के मजार पर चादरपोशी करने का सौभाग्य हरेक वर्ष प्राप्त होता है पहले स्वर्गीय विदेश बाबू चादरपोशी करते थे : बिट्टू सिंह।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना के बगल में रविवार को हजरत अब्दुल रहमान शहदाता उर्फ अंजान शहदाता रहमतुल्लाह अल्लाह के मजार पर उर्स मेला एवं कव्वाली का आयोजन किया गया। जहां मौके पर गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली इस उर्स में दोनों समुदाय के लोगों ने दाता के मजार पर चादरपोशी करने के साथ-साथ कार्यक्रम को शांति पूर्ण से संपन्न कराने में सहयोग किया। लेस्लीगंज अंजुमन मिलते इस्लामिया उर्स कमेटी के तत्वधान में कव्वाली का आयोजन किया गया था इस उर्स कव्वाली का मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह साथ ही विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जितेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से फिता काट कर उद्घाटन किया। इसके पूर्व पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह ने बाबा के मजार पर चादरपोशी की वहीं मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि बुढ़वा बाबा के मजार से कोई खाली नहीं जाता है।
बुढ़वा बाबा का हम सभी पर रहमों करम रहता है ऐसे आयोजनों से आपसी मेल मिलाप के साथ भाईचारा बढ़ता है मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि बीते कई सालों से बाबा के मजार पर चादरपोशी करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। इसके पूर्व पांकी विधानसभा के विधायक स्वर्गीय विदेश बाबू चादरपोशी करते आ रहे थे उनके जाने के बाद मैं लगातार बुढ़वा बाबा के मजार पर चादरपोशी करता हूं और क्षेत्र के लोगों की सुख शांति के लिए बाबा से दुआ मांगता हूं।
लेकिन इस विधानसभा के कुछ लोगों ने अपना मनमर्जी के अनुसार जाति धर्म में बांटने का काम करते हैं जिसे लोग जानते हैं यहां के जनता वैसे हरगिज़ नहीं होने देंगे। स्वर्गीय विदेशी बाबू इस विधानसभा में आपसी प्रेम भाव का खुंटा ऐसा गाड़े हैं कि उसे कोई उखाड़ नहीं सकता है। इस विधानसभा के सभी लोग आपसी भाई चारगी के साथ मिलजुल कर रहते हैं वह कभी खत्म नहीं होगा।
वहीं जितेंद्र पासवान ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी भाईचारगी और एकता देखने को मिलता है। यहां हर धर्म के मानने और चाहने वाले लोग आते हैं जो बाबा पर चादरपोशी करते हैं बुढ़वा बाबा सब की फरियाद सुनते हैं। इस उर्स के मौके पर लेस्लीगंज पुलिस प्रशासन भी अपने दलबल के साथ हर चौक चौराहों पर मुस्तैद नजर आई। वहीं दर्शकों ने दोनों कव्वालों का रात भर प्रोग्राम शांतिपूर्ण तरीके से सुना और आनंद उठाया।
उर्स कव्वाली के मौके पर रातभर दोनों कव्वालों ने एक से बढ़कर एक ग़ज़ल पेश किया।
लेस्लीगंज उर्स के मौके पर बेल्जियम कर्नाटक के मशहूर कव्वाल आतिश मुराद व सैदपुर बदायूं उत्तर प्रदेश के मशहूर कव्वाल आसिफ साबरी के बीच कव्वाली का मुकाबला हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत आसिफ साबरी ने हमद व नातपाक से की “मंदिर हो या मस्जिद चाहे गिरजाघर गुरुद्वारा, परमपिता तो एक हैं हमारा तुम्हारा… गाकर वंदना किया। इसके बाद दुसरे कव्वाल आतिश मुराद ने बुला लो मुझे भी सरकार मदीने में मोहम्मद के दीवाने… जैसे नात पाक पेश किया आतिश मुराद ने अपने बहुत चर्चित कव्वाली दुनिया क्या देखते हो चेहरे मदीना देखो ना… गाकर महफिल में शमा बांधा।
इस कार्यक्रम के मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला, कमेटी के सदर हफीजुर्र हमान, नायब सदर, राजद प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम, लेस्लीगंज उपमुखिया हुमायूं खान, चंगेज खान, मिस्टर महम्मूद, मुन्ना खान, फिरोज अंसारी, फैसल खान, इस्तेखार खान, गुड्डू खान, अरमान खान, शाजिद, रिजवान, बबलू, मुख्तार अंसारी सहित हजारों की संख्या में अन्य महिला पुरुष दर्शक उपस्थित थे।