संत मरियम विद्यालय के पांच चयनित कराटेकार काठमांडू नेपाल में आयोजित इन्डो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे : अविनाश देव।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर संत मरियम विद्यालय के पांच चयनित कराटेकार 22 और 23 फरवरी को काठमांडू नेपाल में आयोजित इन्डो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वालों में आनंद कुमार, शिवदयाल सिंह, अयाना सिद्दीकी, उज्जवल राज और आदित्य उरांव का नाम शामिल है। इसके अलावा पलामू मिक्सड मार्शल-आर्टस टाइगर्स अकादमी के रविनयन कुमार का भी नाम शामिल हैं। यह चैंपियनशिप नेपाल शोतोकान कराटे-डू एशोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्ट्स हॉल में किया जा रहा है।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव जी ने नेपाल में आयोजित चैंपियनशिप मुकाबले में चयनित कराटेकार को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के कड़ी मेहनत का परिणाम है कि सभी बच्चे फाइट के लिए नेपाल जा रहे हैं।
सभी कराटेकार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
सभी अपने अथक प्रयास से अपने माता-पिता गुरु जन के साथ-साथ अपने समाज और देश का नाम रौशन करें।
ज्ञात हो कि यह कराटे टीम प्रसिद्ध सिंहान संतोष कुमार के नेतृत्व में 20 फरवरी को नेपाल के लिए रवाना होगी।
यह जानकारी मुख्य मार्शल आर्ट प्रशिक्षण सिंहान संतोष कुमार ने दी।