पलामू जिला के सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कर 23 फरवरी तक जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट समर्पित करें : उपायुक्त।

पलामू न्यूज Live//झारखंड में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जिला से निर्गत सभी आर्म्स लाइसेंस, आर्म्स एवं लाइसेंस धारियों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के उपायुक्त लोकसभा चुनाव को लेकर ये निर्देश जारी किया है। वहीं पलामू जिला के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि रंजन ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त आदेश जारी किया है।
इस संबंध में उपायुक्त शशि रंजन ने आदेश जारी कर बताया कि जिला से निर्गत सभी आर्म्स लाइसेंस, आर्म्स एवं लाइसेंस धारियों का भौतिक सत्यापन कराकर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के समय सभी शस्त्रों को जमा कराया जाएगा।
जिला में उपलब्ध शस्त्रों का भौतिक सत्यापन 17 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक की जाएगी।
उपायुक्त ने संबंधित सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कर 23 फरवरी 2024 को जॉइंट आर्म्स वेरीफिकेशन रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को समर्पित करने का निर्देश दिया है।