जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (DPRO) के रूप में असीम कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में नये जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (DPRO) के रूप में असीम कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह उपनिदेशक पलामू प्रमंडल श्री आनंद से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक पहुंचाई जायेगी।
ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंच सके।
मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अजित कुमार तिवारी, एसएमपीओ भास्कर समेत अन्य उपस्थित रहे।