307 Temporary Redirect


nginx

उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद जवान सुकन का राजकीय सामान के साथ पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार।

पलामू न्यूज Live//झारखंड राज्य के पलामू सीमावर्ती चतरा जिले के बेरियो थाना क्षेत्र में टीपीसी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। शहीद जवान में एक पलामू जिला के तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ओझा पतरा गांव निवासी अमरजीत पासवान व कौशल्या देवी के 30 वर्षीय पुत्र सुकन पासवान भी है। ज्ञातव्य हो कि सुकन 2011 में आईआरबी जवान में बहाल हुए थे 13 वर्ष से पुलिस सेवा में थे जवान सुकन जिला पुलिस में सहायक वन निरीक्षक की ट्रेनिंग ले रहे थे ट्रेनिंग पीरियड में ही उन्हें पोस्ता की खेती नष्ट करने के लिए लगाया गया था। इसी दौरान पुलिस व उग्रवादियों में मुठभेड़ हो गई जिससे झारखंड के दो जवान शहीद हो गए उसमें तरहसी के ओझा पतरा निवासी सुकन पासवान भी है। सुकन सिंगर भी थे गाना गाते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था उसी विडियो को वायरस सोशल मिडिया पर किया जा रहा है। शहीद जवान पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे बड़े भाई प्रदीप पासवान खेती गृहस्ती किया करते थे मंझले भाई बजरंगी पासवान जिला पुलिस के जवान हैं जो टाटा में पोस्टेड हैं। वहीं तीसरे नंबर के भाई त्रिवेणी पासवान भी जिला पुलिस के ही जवान है जो मेदिनीनगर में कार्यरत हैं। छोटा भाई अखिलेश पासवान पिता के साथ घर पर ही गृहस्थी करते हैं, शहीद जवान सुकन पिछले वर्ष अपने घर ओझापतरा दशहरा में आए थे। इसके बाद से घर आना नहीं हुआ था लेकिन टेलीफोन से बातचीत होती रहती थी। सुकन पासवान की शादी हो गई थी पत्नी का नाम सीमा देवी है उसके तीन बच्चे हैं दो लड़की और एक लड़का है। बड़ी लड़की सोनिया कुमारी 7 वर्ष की है रिया कुमारी 5 वर्ष और छोटा पुत्र कार्तिक पासवान अभी 2 साल का ही है। वहीं गुरुवार के शाम पांकी बालूमाथ सड़क मार्ग से शहीद सुकन पासवान का शव तरहसी लाया गया गांव में शहीद कि शव पहुंचे ही लोग दहाड़ मार-कर सब रो रहे थे। पूरा तरहसी क्षेत्र मातम में डूब गया तिरंगे में लपेटे जवान की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी हर कोई अंतिम दर्शन करना चाह रहा था इस दौरान भारत माता की जय, शहीद सुकन अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा सुकून तेरा नाम रहेगा कि नारे लगाए जा रहे थे। शहिद के पार्थिव शरीर दोपहर के बाद शाम करीब 4:30 बजे बालूमाथ पांकी मुख्य मार्ग से होते हुए सगालिम से तरहसी ओझा पतरा पहुंचा शव आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग दोपहर से ही अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे थे। तंबूद में लपेटे शव को लेकर पुलिस जैसे ही शहीद के घर पहुंचे लोग दहाड़ मार कर रोने लगे वहीं लोगों का हुजूर उमड़ पड़ा हर किसी की आंखें नम थी दरवाजे पर भी शव को अंतिम सलामी दी गई। पलामू के  शहीद जवान के अंतिम संस्कार में CRPF के डीआईजी पंकज कुमार, लेस्लीगंज के एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, तरहसी के थाना प्रभारी जय प्रकाश पासवान, लेस्लीगंज थाना प्रभारी बिट्टू कुमार, पांकी थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने पुष्प चक्र शव पर रखा और सलामी दी। वहीं शहीद के घर से 500 मीटर दूर अमानत नदी तट पर उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई इसमें हजारों लोग शामिल हुए जहां राजकीय सामान के साथ सहित जवान सुकन के शव का अंतिम संस्कार किया गया शहीद जवान के पुत्र कार्तिक व पिता अमरजीत पासवान ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में पांकी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, तरहसी के मुखिया पंकज सिंह, 20सूत्री सदस्य उदयपुरा वन के मुखिया महेंद्र पासवान, पूर्व विधायक प्रत्याशी मुमताज अहमद खान, भाजपा नेत्री लवली गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी संजय चंद्रवंशी, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, दिलीप पांडे सहित हजारों लोग मुख्य रूप से शामिल थे।

पलामू न्यूज ‌Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें