बदलते परिवेश में पत्रकारों का दायित्व बढ गया है : डाॅ. ईश्वरचंद्र सागर।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के विश्रामपुर में झारखंड जर्नलिस्ट एशोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों का एक कार्यशाला पलामू जिला के विश्रामपुर के रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के प्रशाल में आयोजित किया गया। बुधवार को आयोजित उक्त कार्यशाला में काफी संख्या में विभिन्न इलाकों के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। कार्यशाला की अध्यक्षता जेजेए प्रदेश अध्यक्ष सह रांची प्रेस क्लब के महासचिव अमरकांत जी ने किया। अपने संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार अमरकांत जी ने कहा की पत्रकारों को अभी भी सरकार की ओर से जरूरी अनेकों सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। हर सरकार पत्रकारों के अधिकारों को अनदेखी की है इसका मुख्य कारण है पत्रकार अलग-अलग हिस्सों में बटे हुए हैं। आगे वरिष्ठ पत्रकार अमरकांतजी ने कहा की पत्रकारों को अगर अपना हक अधिकार चाहिए तो सभी पत्रकारों को एकजुट होना पड़ेगा। यह समय की मांग है कि आपसी मतभेद भूलकर सभी एक मंच पर आकर पत्रकार हित की आवाज को बुलंद करें।
बदलते परिवेश में पत्रकारों का दायित्व बढ गया है : डा. ईश्वरचंद्र सागर।
बिश्रामपुर के रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी के प्रशाल में झारखंड जर्नलिस्ट एशोसिएशन के कार्यशाला में रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के चेयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ. ईश्वर चंन्द्र सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना जी ने पत्रकारों के कार्यशाला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं। आलोचना से हमें खुशी होती है आलोचना से ही कोई नेता बन जाता है बदलते परिवेश में पत्रकारों को सामंजस्य बनाना होगा जिम्मेवारी सभी पत्रकार धन्यवाद के पात्र हैं। पत्रकारिता को कुछ लोग बदनाम करने का काम कर रहे हैं पत्रकार को सहयोग करने में खुशी होती हैं समाज को आइना पत्रकार दिखाते हैं।
अपने संबोधन में डा ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि उनके शिक्षण संस्थानों से निकले हुए बच्चे देश और दुनिया में और झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। जेजेए के प्रदेश महासचिव सियाराम शरण वर्मा ने कहा कि संगठन आपसी समन्वय से चलता है संगठन से जुड़े साथी समय पर एक दूसरे के काम आएं यही प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आने वाले समय में संगठन की योजनाओं की भी जानकारी दी।
इस कार्यशाला में विधायक जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता इद्रीस हवारी, अर्जुन चौधरी, बरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह उमेश, पलामू जिला अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, महासचिव नीतेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष एस के रवि, दीपक तिवारी, अनिल शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, आशुतोष गुप्ता, राशिद अनवर, राजू सिंह, संजीत शर्मा, अनिल गुप्ता समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।